शाहरुख खान-विक्रांत मैसी ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, तो रानी मुखर्जी बनी बेस्ट एक्ट्रेस, यहां देखें National Film Awards की लिस्ट

71st National Film Award: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की अनाउंसमेंट हो चुकी है. जी हां, अवार्ड्स की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

71st National Film Award: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की अनाउंसमेंट हो चुकी है. जी हां, अवार्ड्स की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
71th National Film Awards 2025 winner list announce know full details here

71st National Film Award

71st National Film Award: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की अनाउंसमेंट हो चुकी है, हालांकि, लोगों को इसके विनर का इंतजार काफी वक्त से था. हाल ही में इसकी अनाउंसमेंट हो चुकी है. 71 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की अनाउंसमेंट हो चुकी है. जी हां, अवार्ड्स की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

कई हफ्तों तक जूरी ने किया रिव्यू 

आपको बता दें कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विनर के लिए फिल्मों को कई हफ्तों तक जूरी ने रिव्यू किया, जिसके बाद उन्होंने अपनी आखिरी रिपोर्ट मंत्री अश्विनी वैष्णव और एक मुरुगन को सौपीं है. दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ऑर्गेनाइज किया गया. इस दौरान जूरी में फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर, पी शेषाद्री भी शामिल रहे. 

किसने जीता अवॉर्ड?

स्पेशल मेंशन– एनिमल (री-रिकॉर्डिंग मिक्चर) एम आर राजाकृष्णनन

 ताई फेक फिल्म– पाई तांग

बेस्ट गारो फिल्म– रिमदोगितांगा

बेस्ट तेलुगु फिल्म– भगवंत केसरी

बेस्ट तमिल फिल्म– पार्किंग

बेस्ट पंजाबी फिल्म- गोद्दे गोद्दे चा

बेस्ट ओडिया फिल्म– पुष्करा

बेस्ट मराठी– श्यामची आई

बेस्ट कनाडा फिल्म– कंदिलू

बेस्ट हिंदी फिल्म– कटहल

बेस्ट एक्शन डायरेक्शन फिल्म– हनु-मान (तेलुगु)

बेस्ट कोरियोग्राफी– रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा बाजे रे)

बेस्ट लिरिक्स– बलगम (तेलुगु)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन– वाथी(तमिल)- जी वी प्रकाश कुमार

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन हिंदी– एनिमल- हर्षवर्धन रामेश्वर

बेस्ट मेकअप हिंदी फिल्म– साम बहादुर- श्रीकांत देसाई

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर– साम बहादुर- दिव्या गंभीर-सचिन लावलेकर, निधी गंभीर

बेस्ट साउंड डिजाइनर– एनिमल- सचिन सुधाकरन, हरिहरण मुरलीधरण

बेस्ट डॉयलॉग राइटर– सिर्फ एक बंदा काफी है

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी– द केरल स्टोरी – प्रंसतानु मोहापात्रा

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर– शिल्पा रॉव

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर– पीवीएन एस रोहित (तेलुगु)

बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट– 1- गांधी तथा चेतु- सुक्रीति वेनी बंद्रेदी 2- जिप्सी- कबीर खंडारे 3- नाल – त्रिशा तोसार, श्रीनीवासपोकाले, भार्गव जगपत

बेस्ट एक्ट्रेस– रानी मुखर्जी

बेस्ट एक्टर – शाहरुख खान, विक्रांत मैसी

बेस्ट पॉपुलर फिल्म होलसम– रॉकी रानी की प्रेम कहानी

बेस्‍ट फीचर फ‍िल्‍म– 12वीं फेल

ये भी पढ़ें: 'बकवास के लिए टाइम नहीं है', निमरत कौर ने अभिषेक बच्चन संग अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

Entertainment News in Hindi national film awards winners National Film Awards winners list 71st National Film Award National Film Awards 2025 Vikrant Massey Best Actor Shahrukh Khan Best Actor Rani Mukerji Best Actress
      
Advertisment