/newsnation/media/media_files/2025/11/18/mastiii-4-1-2025-11-18-12-02-49.jpg)
Mastiii 4
Mastiii 4: जब किसी फ्रैंचाइज़ी की पहचान बेधड़क हंसी, देसी तड़का और ओवर-द-टॉप कॉमेडी से जुड़ी हो, तो उससे जुड़ी उम्मीदें भी आसमान छूने लगती हैं. जी हां, लंबे इंतजार के बाद, अब दर्शकों को मिल रहा है मस्ती का नया पैकेज. बता दें, ‘मस्ती 4’ 21 नवंबर 2025 को रिलीज हो रही है. वहीं इस बार फिल्म न सिर्फ दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए तैयार है, बल्कि इसके बड़े सेटअप, तीखी कॉमेडी और पागलपन से भरपूर कहानी ने इसे और भी खास बना दिया है. तो आइए जानते हैं, वो पांच बड़े कारण जो ‘मस्ती 4’ को आपकी वॉचलिस्ट में टॉप पर जगह दिलाते हैं.
1. ओजी तिकड़ी की धमाकेदार वापसी
रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी वो चेहरे हैं जिन्होंने इस कॉमेडी यूनिवर्स की नींव रखी थी. अब ये तिकड़ी फिर से लौट रही है, अपनी तिहरी मस्ती के साथ. इनकी केमिस्ट्री, कॉमिक टाइमिंग और नैचुरल समझ हमेशा से फ्रैंचाइज़ी की जान रही है, और ‘मस्ती 4’ में ये तिकड़ी अपनी तेज रफ्तार पंचलाइन्स और बेहतरीन रिएक्शंस के साथ पूरे फॉर्म में नजर आएगी. फिल्म में हर सीन में आपको हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी.
2. मिलाप ज़वेरी की ‘डबल गन’ से दोगुनी मस्ती
इस बार ‘मस्ती’ फ्रैंचाइज़ी की बागडोर मिलाप मिलन जवेरी ने संभाली है. न सिर्फ उन्होंने इस फिल्म को लिखा है, बल्कि डायरेक्ट भी किया है. इसके पहले 'मस्ती' के लेखक रहे मिलाप ने अब पूरी फिल्म का टोन सेट किया है. उनकी पंचलाइन से भरपूर राइटिंग और हाई-वोल्टेज डायरेक्शन फिल्म के हर सीन को और भी मजेदार, जोरदार और पागलपन से भरपूर बनाते हैं. यानी इस बार मस्ती की डोज डबल होने वाली है!
3. हाई-वोल्टेज विज़ुअल कॉमेडी
इस बार ‘मस्ती 4’ ने फिल्म के स्केल को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है. वेवबाउंड प्रोडक्शन के साथ फिल्म का सेटअप और प्रैंक सीक्वेंस पहले से कहीं ज्यादा इंटरनेशनल और हाई-ऑक्टेन हैं. फिल्म का एक बड़ा हिस्सा यूके में शूट किया गया है, जहां की खूबसूरत लोकेशंस, स्टाइलिश सेट्स और ग्रैंड आउटडडोर सीन कॉमेडी के असर को और बढ़ा देते हैं. फिल्म एक तरफ जहाँ हंसी से भरपूर है, वहीं दूसरी तरफ सिनेमैटिक भी है.
4. ग्लैमर, एनर्जी और धांसू म्यूजिक
‘मस्ती’ फ्रैंचाइज़ी हमेशा से अपनी धमाकेदार म्यूजिक लिस्ट के लिए जानी जाती रही है, और ‘मस्ती 4’ इस परंपरा को और आगे बढ़ाती है. पहले ही 'पकड़ पकड़', 'रसिया बलमा' और '1 इन करोड़' जैसे गाने चार्टबस्टर बन चुके हैं. फिल्म में श्रेया शर्मा, रुही सिंह और एलनाज़ नोरौज़ी की मौजूदगी ने फिल्म में ग्लैमर और ताजगी ला दी है, जबकि तिकड़ी की मजेदार हरकतें इन गानों को बार-बार सुनने पर मजबूर करती हैं.
5. जबरदस्त एंसेंबल कास्ट – पक्का मनोरंजन
फ्रैंचाइज़ी की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी दमदार कास्ट है. ‘मस्ती 4’ में ओजी तिकड़ी के साथ तुषार कपूर, नरगिस फाखरी, अरशद वारसी, श्रेया शर्मा, रुही सिंह, एलनाज़ नोरौज़ी, निशांत मलकानी और शाद रंधावा जैसे सितारे भी हैं. हर किरदार की अपनी अलग चमक है. तिकड़ी की बेमिसाल टाइमिंग से लेकर साइड कैरेक्टर्स की मजेदार हरकतें और सरप्राइज कैमियो से फिल्म में एक ऐसा कॉमिक टैलेंट्स का मेल है, जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देगा.
ये भी पढ़ें: 'मुझे बॉबी की याद आती है', 'आश्रम’ सीरीज फेम ‘पम्मी’ ने बॉबी देओल को लेकर सरेआम कही ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us