OTT Release This Week: 120 बहादुर से तस्करी तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होगी ये शानदार फिल्में-सीरीज

OTT Releases This Week: ओटीटी लवर्स के लिए ये हफ्ता काफी खास रहने वाला है क्योंकि एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज के लिए तैयार है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कौन सी हैं ये फिल्में और सीरीज और क्या है वो डेट.

OTT Releases This Week: ओटीटी लवर्स के लिए ये हफ्ता काफी खास रहने वाला है क्योंकि एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज के लिए तैयार है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कौन सी हैं ये फिल्में और सीरीज और क्या है वो डेट.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
120 bahadur taskaree mastiii 4 bha bha ba kalamkaval OTT Releases This Week

OTT Release This Week

OTT Releases This Week: ओटीटी लवर्स के लिए ये हफ्ता काफी खास रहने वाला है क्योंकि इस बार हर जॉनर का कंटेंट रिलीज हो रहा है. क्राइम, कॉमेडी, वॉर और रियल स्टोरी पर बनी फिल्में और वेब सीरीज अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक देने वाली हैं. जो लोग घर बैठे नया और दमदार कंटेंट देखना चाहते हैं उनके लिए ये हफ्ता पूरी तरह पैसा वसूल साबित होगा.

Advertisment

तस्करी-द स्मगलर्स वेब

इमरान हाशमी की वापसी तस्करी-द स्मगलर्स वेब (के जरिए हो रही है. ये एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है. जिसमें तस्करी की अंडरवर्ल्ड दुनिया को दिखाया जाएगा. शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदिश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा और जोया अफरोज भी अहम रोल में होंगे. सीरीज 14 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर आएगी.

मस्ती 4 

हंसी-मजाक पसंद करने वालों के लिए मस्ती 4 (एक बढ़िया ऑप्शन है. रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय की तिकड़ी फिर से पुराने अंदाज में लौट रही है. ये फिल्म 16 जनवरी 2026 से जी 5 पर स्ट्रीम होगी.

बैंक ऑफ भाग्यलक्ष्मी

'बैंक ऑफ भाग्यलक्ष्मी' (Bank of Bhagyalakshmi) एक कन्नड़ क्राइम कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है. फिल्म बैंक डकैती की कहानी को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाती है. जिससे दर्शकों को थ्रिल के साथ मजा भी मिलेगा. ये फिल्म 12 जनवरी 2026 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

वन लास्ट एडवेंचर- द मेकिंग ऑफ स्ट्रेंजर थिंग्स 5 

वन लास्ट एडवेंचर- द मेकिंग ऑफ स्ट्रेंजर थिंग्स 5 (One Last Adventure: The Making of Stranger Things 5 Documentary) खास तौर पर स्ट्रेंजर थिंग्स के फैंस के लिए है. इस डॉक्यूमेंट्री में सीजन 5 के पीछे की मेहनत, शूटिंग के मजेदार पल और इमोशनल इनसाइड मूमेंट्स दिखाए जाएंगे. इसे 12 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.

120 बहादुर 

देशभक्ति की भावना से जुड़ी 120 बहादुर फरहान अख्तर की वॉर बेस्ड फिल्म है, जो सच्चे हीरोज की कहानी दिखाती है. ये फिल्म 16 जनवरी 2026 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. 

ये भी पढ़ें: Golden Globe Awards 2026 Winner List: चार-चार अवार्ड जीतकर छाईं एडोलसेंस और वन बैटल आफ्टर अनदर, यहां देखें पूरी लिस्ट

OTT Releases This Week 120 bahadur Taskaree
Advertisment