/newsnation/media/media_files/2025/11/15/120-bahadur-film-was-shoot-in-mountains-and-harsh-weather-of-leh-bts-video-released-2025-11-15-15-08-18.jpg)
120 Bahadur Film BTS video
120 Bahadur Film BTS video: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर इस साल की सबसे इंतजार की गई फिल्मों में से एक है. जी हां, जैसे ही इसका टीजर और गाने आए, दर्शकों में इसे लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई. वहीं, अब जो ट्रेलर आया है, उसने इस उत्साह को और बढ़ा दिया है.
बता दें, ट्रेलर में भारत की सबसे बड़ी लड़ाइयों में से एक का एक साहसी, प्रेरित करने वाला और अब तक अनसुना हिस्सा दिखाया गया है, जहां 120 बहादुर भारतीय सैनिक 3,000 चीनी सैनिकों के खिलाफ खड़े रहते हैं. ट्रेलर ने दर्शकों के दिल को छू लिया है और इसे खूब तारीफ मिली है. तो फिल्म रिलीज होने से पहले आप इसका BTS वीडियो देख लीजिए, जिसमें दिखाया गया है कि टीम ने इस फिल्म की शूटिंग कितनी मुश्किल हालात में की है.
120 बहादुर फिल्म का BTS वीडियो
120 बहादुर का BTS वीडियो दिखाता है कि टीम ने कितनी मेहनत की है. जी हां, टीम ने लेह के ऊंचे पहाड़ी इलाके में बहुत ठंड में शूटिंग की है. इसके अलावा, बालू के तूफान भी आए, जिससे काम और मुश्किल हो गया. टीम ने बड़ी बर्फ़ वाली जगह बनाई और सब कुछ बिना किसी बहाने के किया. कलाकारों ने पूरी ताकत और मेहनत दिखाई, जैसे असली युद्ध में जोश और साहस था. ऐसे में, ये पर्दे के पीछे का वीडियो देखकर फिल्म देखने का मजा और बढ़ जाएगा.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि फिल्म 120 बहादुर 1962 के युद्ध में लड़ी गई मशहूर रेजांग ला की लड़ाई में भारतीय सेना की 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों की अद्भुत वीरता को दिखाती है. फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी (पीवीसी) की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर हर मुश्किल का सामना किया और भारतीय सेना के इतिहास की सबसे यादगार लड़ाइयों में से एक में बहादुरी की मिसाल पेश की. बता दें, इस फिल्म के दिल में एक दमदार पंक्ति गूंजती है: 'हम पीछे नहीं हटेंगे.' यह पंक्ति अडिग संकल्प और अटूट देशभक्ति को दर्शाती है. मालूम हो कि 120 बहादुर का निर्देशन रजनीश 'रेज़ी' घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: 'हमारा एक्स कॉमन है', एक ही इंसान को डेट कर रहे थे ट्विंकल और काजोल, एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us