बॉक्स ऑफिस पर 120 Bahadur और Masti 4 की टक्कर, जानें दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई

120 Bahadur and Masti 4 Box Office Collection Day 1: ‘120 बहादुर’ और 'मस्ती 4' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. तो चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई कैसी रही.

120 Bahadur and Masti 4 Box Office Collection Day 1: ‘120 बहादुर’ और 'मस्ती 4' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. तो चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई कैसी रही.

author-image
Uma Sharma
New Update
120 Bahadur and Masti 4 Box Office Collection Day 1 know

120 Bahadur and Masti 4 Box Office Collection Day

120 Bahadur and Masti 4 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसके साथ ही, इसी दिन विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की ‘मस्ती 4’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. जहां ‘120 बहादुर’ अपनी इमोशनल कहानी से लोगों को जोड़ती है, वहीं ‘मस्ती 4’ हंसी से भरपूर एंटरटेनमेंट परोसती है. तो चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई कैसी रही.

Advertisment

‘120 बहादुर’ ने कितनी कमाई की?

‘120 बहादुर’ 1962 के चीन-भारतीय वॉर के दौरान चीनी सैनिकों से लड़ने वाले बहादुर सैनिकों की कहानी दिखाती है. रेजांग ला की लड़ाई में लद्दाख क्षेत्र पर कब्जे को रोकने के लिए सैनिकों ने कड़ा संघर्ष किया था. वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘120 बहादुर’ की ओपनिंग धीमी रही. फिल्म ने पहले दिन 2.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 

‘मस्ती 4’ का पहला कलेक्शन

‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2004 में हुई थी. इसके बाद इसका दूसरा पार्ट साल 2013 ग्रैंड मस्ती आया था और तीसरा पार्ट ग्रेट ग्रैंड मस्ती था. वहीं अब इसका चौथा पार्ट ‘मस्ती 4’ रिलीज हुआ है. कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती 4’ ने ‘120 बहादुर’ की तुलना में बेहतर शुरुआत की. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की. आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में उछाल देखने की उम्मीद है.

दोनों फिल्मों की स्टारकास्ट

वहीं बात करें दोनों फिल्म की स्टारकास्ट की तो, ‘120 बहादुर’ में फरहान अख्तर, राशि खन्ना, अंकित सिवाच, विवान भटेना, अजिंक्य देव के साथ-साथ कई स्टार्स हैं. इसकजे अलावा, ‘मस्ती 4’ में विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, एल्नाज नोरौजी, रूही सिंह,  अरशद वारसी, नरगिस फाखरी, नतालिया जानोसजेक, शाद रंधावा, तुषार कपूर, जेनेलिया डिसूजा जैसे सितारे हैं. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के फिनाले से पहले इन 2 कंटेस्टेंट का पत्ता साफ? सलमान वीकेंड के वार में लगाएंगे अमल और शहबाज की क्लास

Masti 4 120 bahadur 120 Bahadur Box Office Collection Masti 4 Box Office Collection
Advertisment