New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/11/rxEZWX7IqOLJqogcWXLW.jpg)
सोशल मीडिया इन्फलुएंसर
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया इन्फलुएंसर
सोशल मीडिया पर यह वीडियो बेंगलुरु से आ रहा है. जहां एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ 10 साल के लड़के ने छेड़छाड़ की है. जिसके बाद इन्फलुएंसर ने रोते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि वह वीडियो ब्लॉग रिकॉर्ड कर रही थीं कि तभी उनके साथ ऐसा कुछ हुआ जो उन्होंने कभी सोचा नहीं था.
इन्फलुएंसर का नाम नेहा बिस्वाल है. वह अपनी जॉब से वापस आ रही था और वीडियो ब्लॉग रिकॉर्ड कर रही थीं कि तभी एक 10 साल का लड़का साइकिल से उनके पास आता है और उनके साथ गलत हरकत कर रहा था. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है.
यह वीडियो @karnatakaportf नाम के X हैंडल से 6 नवंबर को पोस्ट किया गया है. उन्होंने लिखा- इंस्टाग्राम @nehabiswal120 यूजर व्लॉग बना रही थी तभी उनके साथ छेड़छाड़ हुई. नेहा ने एक वीडियो के जरिए अपने लोगों के साथ इस घटना को शेयर किया है. उन्होंने कहा कि वो इस घटना से बहुत डर गई हैं और उन्हें ऐसा पहले कभी महसूस नहीं हुआ. उन्होंने कहा- मैं चलते हुए वीडियो बना रही थी, ये लड़का पहले मेरी साइड में साइकिल चला रहा था, फिर उसने मुझे देखा, यू-टर्न लिया और मेरी तरफ आने लगा.
जिसके बाद उसने मुझे चिढ़ाया जैसे मैं बोलती हूं हैलो गाइज ऐसे ही उसने बोला और फिर मेरे साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. वो लड़का भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. लोगों ने नेहा से उस लड़के को माफ करने और छोड़ देने के लिए कहा क्योंकि वो अभी बच्चा है.बहुत से लोग उनसे कह रहे थे कि उसे जाने दो क्योंकि वो एक बच्चा है, लेकिन वह नहीं मानी.
An Instagram user, @nehabiswal120, has reported facing sexual harassment in BTM Layout, Bengaluru. She claims that while she was walking down the street, a boy on a bicycle approached her, greeted her with a "hi," and then inappropriately touched her before quickly fleeing the… pic.twitter.com/R6qXDnVUc8
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) November 6, 2024
उन्होंने उसे मारा कुछ लोगों ने उनका साथ दिया और उसे पीटा तो कुछ लोगों ने उनका साथ नहीं दिया. उन्होंने बताया कि सच कहूं तो उन्हें वहां सुरक्षित महसूस नहीं हो रहा है.इसके बाद नेहा ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि बेंगलुरु पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हालांकि नेहा ने FIR दर्ज नहीं कराई है,क्योंकि वह उसका भविष्य बर्बाद नहीं करना चाहती. वह सिर्फ इतना चाहती हैं कि उसे चेतावनी दी जाए ताकि वह ऐसी हरकत किसी और के साथ ना करें. वहीं डीसीपी ने आरोपी को पकड़ लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अपने स्टाफ के बर्थडे पर सफाई करते दिखे रणबीर कपूर, दरियादिली देख लोगों ने की तारीफ