/newsnation/media/media_files/2024/11/11/SpXmosGQXAO38ekKGq5o.jpg)
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'लव एंड वॉर' के सेट पर अपने स्पॉट बॉय इंदर का बर्थडे मनाते नजर आ रहे है. इस छोटी सी बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रणबीर ने इंदर का दिन बना दिया. रणबीर कपूर के साथ यहां कुछ और लोग भी खड़े हुए नजर आ रहे है.
रणबीर ने गाया बर्थडे सॉन्ग
रणबीर कपूर ने पहले बर्थडे सॉन्ग गाया और फिर केक कटिंग करवाई. इंदर ने केक काटा और सबसे पहला बाइट रणबीर कपूर को खिलाया जिसके बाद रणबीर ने केक लेकर पहले उनके चेहरे पर लगाया और फिर उन्हें खिलाया. जिसके बाद रणबीर ने उन्हें गले लगाया. जिसके बाद वहां केक का एक टुकड़ा गिरा, जिसे रणबीर कपूर ने टिशू पेपर से साफ किया. जिसके बाद उन्होंने स्पॉट बॉय की पीट थपथपाई और वो आगे निकल गए.
वायरल हुई विडियो
सोशल मीडिया पर रणबीर की ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है. जिसमें लोगों को उनकी दरियादिली काफी ज्यादा पसंद आ रही है. रणबीर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे. जिसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी नजर आएंगे.
Ranbir celebrating Inder’s (his spot boy’s) birthday from the sets of Love and War#RanbirKapoorpic.twitter.com/qCudldQvdI
— q🪽💋 (@startweet16) November 10, 2024
लव एंड वॉर के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे एक्टर
'लव एंड वॉर' रणबीर और भंसाली की साल 2007 की पहली फिल्म 'सांवरिया' के बाद ये दूसरी फिल्म होगी. विक्की की ये पहली फिल्म है भंसाली के साथ, जबकि आलिया भट्ट ने साल 2022 में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में साथ मिलकर काम किया है. फिल्म 2025 क्रिसमस में रिलीज होगी. रणबीर इसके अलावा नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रामायण' में भी नज़र आएंगे. रणबीर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे. रणबीर के अलावा फिल्म में साई पल्लवी सीता की भूमिका निभाएगी और यश रावण की भूमिका में होंगे. फिल्म की पहली सीरीज 2026 में और दूसरी सीरीज 2027 में रिलीज़ होगी.
बेटे के साथ मलाइका ने पहने ऐसे कपड़े, बोल्डनेस देख लोगों ने कहा- बच्चों के सामने तो शर्म कर लो