Advertisment

राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक मामलाः खोदा पहाड़ निकली चुहिया

तीन वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर राहुल गांधी के सुरक्षा प्रोटोकाल की समीक्षा की मांग की थी. उनका दावा था कि अमेठी में 'स्नाइपर' से निकली 'ग्रीन लाइट' कांग्रेस अध्यक्ष के माथे पर देखी गई

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक मामलाः खोदा पहाड़ निकली चुहिया

अमेठी में राहुल गांधी

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक से जुड़े कांग्रेसी नेताओं के दावे की गृह मंत्रालय ने हवा निकाल दी है. एसपीजी के निदेशक के हवाले से गृह मंत्रालय ने कहा, जिस ग्रीन लेजर लाइट की बात कांग्रेस कर रही है, वह दरअसल कांग्रेस मुख्यालय से जुड़े एक फोटोग्राफर के मोबाइल से निकली लाइट थी. उसे ही कांग्रेस नेताओं ने स्नाइपर गन से निकली लाइट समझ लिया.

गृह मंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक पर बयान जारी किया, 'गृह मंत्रालय को अमेठी में 'ग्रीन लाइट' फ्लैश से जुड़ा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में कथित चूक वाला पत्र नहीं मिला है. हालांकि जैसे ही गृह मंत्रालय के संज्ञान में सुरक्षा में चूक का मामला आया एसपीजी निदेशक से पूरे मामले पर जानकारी मांगी गई. इसके बाद निदेशक एसपीजी ने गृह मंत्रालय को सूचित किया कि वीडियो में दिखाई गई कथित 'ग्रीन लाइट' एक मोबाइल फोन की है, जो कांग्रेस मुख्यालय यानी एआईसीसी हेडक्वार्टर से संबद्ध था. वह अमेठी कलेक्टरेट के बाहर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मीडिया से बातचीत को बगैर किसी पूर्व तैयारी के रिकार्ड कर रहा था.'

यह भी पढ़ेंः अमेठी में 'स्‍नाइपर गन' के निशाने पर थे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, 7 बार देखी गई 'ग्रीन लेजर' की लाइट

गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि सुरक्षा चूक और कथित ग्रीन लाइट के स्रोत की जांच और उसके निष्कर्ष से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निजी स्टाफ समेत सुरक्षा दस्ते को सूचित कर दिया गया है. गृह मंत्रालय के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में कहीं कोई चूक नहीं है. गृहमंत्रालय ने इसके लिए एसपीजी निदेशक के हवाले से बयान जारी किया है.

गौरतलब है कि तीन वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं अहमद पटेल, जयराम रमेश और रणजीप सिंह सुरजेवाला ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर राहुल गांधी के सुरक्षा प्रोटोकाल की समीक्षा की मांग की थी. पत्र में कहा गया था अमेठी में नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जब मीडिया से मुखातिब थे, तो उनके माथे पर 'ग्रीन लेजर' सात बार चमकते देखी गई. कांग्रेस नेताओं ने कहा है, 'दो बार तो उनकी दांई कनपटी पर लेजर की हरी लाइट फ्लैश होते देखी गई.'

यह भी पढ़ेंः इस लोकसभा चुनाव में पहली हिंसा आंध्र प्रदेश में, TDP के एस भास्कर रेड्डी की मौत

वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अपने आरोप पत्र के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मीडिया से बातचीत का वीडियो भी गृहमंत्री को भेजा था. कांग्रेस नेता का कहना है कि इस वीडियो को देखने के बाद तमाम लोगों खासकर एक पूर्व सुरक्षा अधिकारी ने हरी लाइट को खतरनाक हथियार मसलन स्नाइपर गन की बताया.

Source : News Nation Bureau

Snipper Light rahul gandhi Green Light Security Breach mobile
Advertisment
Advertisment
Advertisment