New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/05/pm-modi-road-show-21.jpg)
PM Modi Road Show( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
PM Modi Road Show( Photo Credit : Social Media)
PM Modi Road Show: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. इससे पहले पीएम मोदी इन सीटों वाले इलाकों में जमकर चुनाव प्रचार और रोड शो कर रहे हैं. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनसीआर के गाजियाबाद में रोड शो करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी बीजेपी उम्मीदवार अतुल गर्ग के समर्थन में वोट मांगेंगे. पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. जिमसें बताया गया कि पीएम मोदी के रोड शो में आम लोग कुछ चीजों को लेकर नहीं जा सकेंगे. ऐसे करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी की महागठबंधन में एंट्री, वीआईपी को RJD ने दीं अपने कोटे की ये 3 सीटें
इन चीजों के ले जाने पर रहेगी रोक
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शनिवार को गाजियाबाद में रोड शो करेंगे. पीएम मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने कैमरा, दूरबीन, रिमोट कंट्रोल कार, चाबी, छाता, हैंडबैग, ब्रीफकेस, थर्मस, टिफिन बाक्स, पानी की बोतल, छड़ी, बैग, ब्लेड, रेजर या किसी भी तरह के हथियार ले जाने पर पाबंदी लगा दी है.
2. इनके अलावा शनिवार को गाजियाबाद में फ्रेम किए हुए पोस्टर, बैनर लेकर रोड शो में पहुंचने पर भी पाबंदी होगी.
3. पुलिस एडवाइजरी के मुताबिक, फूलमाला, पंखुड़ियां, गुलदस्ते और स्मृति चिन्ह को लेकर रोड शो में पहुंचने पर पाबंदी रहेगी.
4. यही नहीं कोई भी व्यक्ति एक से अधिक मोबाइल फोन लेकर भी रोड शो में नहीं जा सकेगा.
5. साथ ही सिगरेट, माचिस, लाइटर, आतिशबाजी पर भी पाबंदी रहेगी.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.8 रही तीव्रता
6. इसके अलावा पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सड़क के दाहिने ओर बनी दर्शक दीर्घा में ही लोगों को खड़े होने की अनुमति होगी.
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान किसी भी व्यक्ति को वीवीआईपी के समानान्तर चलने या दौड़ने की अनुमति नहीं होगी.
8. यही नहीं ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून सहित अन्य उड़ाने वाली वस्तुओं पर रोक लगाई गई है. पुलिस ने उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है.
हेल्पलाइन नंबर से ले सकते हैं मदद
गाजियाबाद के एडीसीपी यातायात वीरेंद्र कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे शनिवार (6 अप्रैल) को रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही घर से निकलें. उन्होंने कहा है कि ऐसा करने से उन्हें आने जाने में परेशानी नहीं होगी. वहीं रूट डायवर्जन के दौरान असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 0120 2986100, 9643322904 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: SRH vs CSK : हैदराबाद ने जीता टॉस, चेन्नई पहले करेगी बल्लेबाजी, देखें दोनों की प्लेइंग11
HIGHLIGHTS