New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/05/feature-image226-44.jpg)
SRH vs CSK Live( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
SRH vs CSK Live( Photo Credit : Social Media)
SRH vs CSK Live : सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 18वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गैंदबाजी करने का फैसला किया है. अब ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है. SRH की टीम में दो वहीं CSK की टीम में 3 बदलाव हुआ है.
सीएसके ने मोईन अली, थीक्षणा और मुकेश चौधरी को प्लेइंग11 में शामिल किया है. वहीं हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल को ब्रेक दिया गया है. वे बीमार हैं. उनकी जगह नीतीश रेड्डी को टीम में प्लेइंग11 जगह मिली है. नटराजन की भी वापसी हुई है.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, एडिन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना.
कैसी रहेगी हैदराबाद की पिच?
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैदान की पिच की बात करें, तो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम अपने फ्लैट विकेट्स के लिए मशहूर है. यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है, यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलती है. वहीं हैदराबाद में चेज करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली है.