MVA Seat Sharing: महाराष्ट्र में MVA ने किया सीट शेयरिंग का ऐलान, जानें किसके हिस्से कितनी सीट

MVA Seat Sharing: महाराष्ट्र में तय हो गई MVA की सीट शेयरिंग, जानें किस दल को कहां से लड़ना है लोकसभा चुनाव

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2024 MVA Seat Sharing Announce

Lok Sabha Election 2024- MVA Seat Sharing Announce ( Photo Credit : Social Media)

MVA Seat Sharing: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में विपक्षी गठबंधन के लिए सबसे बड़ी मुश्किल सीट शेयरिंग है. कई राज्यों में इसको लेकर पेंच फंसे हुए हैं. इस बीच महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर महाविकास अगाड़ी गठबंधन यानी MVA ने अपना सीट शेयरिंग तय कर ली है. इसको लेकर मंगलवार 9 अप्रैल को घोषणा भी की गई. गठबंधन के नेताओं ने एक प्रेस वार्ता के जरिए अपनी सीट बंटवारे को लेकर ऐलान किया. आइए जानते हैं किस दल को कितनी सीट मिलीं. 

Advertisment

महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर आखिरकार एमवीए ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. इसको लेकर उद्धव ठाकरे वाले शिवसेना गुट को 21 सीट दी गई हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 17 सीट आई हैं. वहीं शरद पवार की पार्टी को 10 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सहमति बनी है. 

यह भी पढ़ें - 'जब देश मजबूत होता है तो दुनिया उसकी सुनती है', पीलीभीत की जनसभा में बोले PM मोदी

क्या बोले नाना पटोले
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. हमने सीट शेयरिंग की समस्या को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब कार्यकर्ताओं को पूरे जोश के साथ मैदान में उतरना होगा औऱ विरोधियों को हराना होगा. 

हमारे से असली एनसीपी और शिवसेना
नाना पटोले ने यह भी कहा कि हमारे साथ असली शिवसेना और एनसीपी है. जनता सब जानती है और मतदान में जनता असली दलों को ही अपना मत देगी. 

किस दल दो कहां से मिली सीट

कांग्रेस इन 17 सीटों पर लडे़गी चुनाव
रामटेक 
नागपूर 
भंडारा गोंदिया
 गडचिरोली 
लातूर 
सोलापूर 
कोल्हापूर 
पुणे
नांदेड 
अमरावती 
नंदुरबार 
अकोला 
चंद्रपूर 
धुले
जालना 
मुंबई उत्तर 
मुंबई उत्तर मध्य 

UBT इन 21 सीट पर चुनावी मैदान में
दक्षिण मुंबई 
दक्षिण मध्य मुंबई 
उत्तर पश्चिम मुंबई 
मुंबई उत्तर पूर्व 
जलगांव 
परभनी 
नासिक 
पालघर 
कल्याण 
ठाणे 
रायगढ़ 
मावल 
धाराशिव 
रत्नागिरि 
बुलढाणा 
हातकणांगले 
संभाजीनगर 
शिरडी 
सांगली
हिंगोली 
यवतमाल 
वाशिम 

यह भी पढ़ें - PM मोदी ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन को दिया करारा जवाब, कहा- अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा

शरद पवार NCP इन 10 सीट पर लड़ेगी चुनाव
एनसीपी  भिवंडी सीट से सुरेश म्हात्रे को चुनाव लड़ा रही है. वहीं बीड सीट से बजरंग सोनावणे को टिकट दिया है. इसके अलावा सुप्रिया सुले को बारामती लोकसभा सीट पर चुनावी मैदान में उतारा गया है. हालांकि अब तक पार्टी ने सभी 10 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. 

Source : News Nation Bureau

Nana Patole Maharashtra Seat Sharing congress MVA Seat Sharing Lok Sabha Elections Sharad pawar Lok Sabha Elections 2024
      
Advertisment