logo-image

इन राज्यों में महिला वोटर्स को लेकर EC ने दी बड़ी जानकारी, कहा- 'बहुत अच्छे संकेत'

प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 12 राज्यों में लिंगानुपात का ब्योरा दिया. महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में यहां अधिक है

Updated on: 17 Mar 2024, 06:53 AM

नई दिल्ली:

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को जानकारी दी कि देश के 12 राज्यों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला वोटरों की संख्या ज्यादा है. देश में कुल 47.1 करोड़ महिलाएं वोटिंग लिस्ट में पंजीकृत हो चुकी हैं. लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों को लेकर एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का कहना है कि देश में लिंगानुपता 1000 पुरुषों पर 948 महिलाओं का रहा है. चुनावी चक्र में महिलाओं की भागीदारी का बहुत अच्छा संकेत है. 

महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं

उन्होंने कहा कि “12 राज्य ऐसे में हैं जहां पर लिंगानुपात 1000 से ​ज्यादा है. इस अर्थ है कि इन राज्यों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में ज्यादा है. करीब 1.89 करोड़ नए वोटिर शामिल हुए हैं. इनमें 18-19 वर्ष के आयु वर्ग में 85.3 लाख महिला मतदाता हैं. यह महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. ऐसे में ये एक बहुत ही स्वस्थ संकेत है. महिलाएं भी हमारे चुनावों में समान रूप से भाग ले रही हैं.”

ये भी पढ़ें: MP/ Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: MP की 29 और छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर चुनाव का ऐलान, इतने चरणों में होगी वोटिंग

2019 के लोकसभा चुनाव में सात चरणों में वोटिंग हुई थी

हालांकि उन्होंने राज्यों के नाम नहीं बताए हैं. कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से आरंभ होंगे और ये सात चरणों में होंगे. रिजल्ट चार जून को घोषित कर दिए जाएंगे. अन्य चरणों का मतदान 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होगा. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को और आंध्र प्रदेश में 13 मई को होने वाले हैं. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सात चरणों में वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में कुल 91.2 करोड़ योग्य वोटर थे. इनमें से करीब 43.8 करोड़ महिला मतदाता और लगभग 47.3 करोड़ पुरुष मतदाता थे.