/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/16/mp-42.jpg)
chattisgrah Lok Sabha Election 2024( Photo Credit : social media)
MP/ Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: लोकससभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार चुनाव 19 अप्रैल से एक जून तक कुल सात चरणों में होने वाला है. मतगणना 4 जून को होनी है. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में होने जा रहा है. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कुल 29 सीटें हैं. साल 2019 के चुनाव में भाजपा ने मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर विजय प्राप्त की थी. वहीं कांग्रेस एक मात्र छिंदवाड़ा सीट पर जीत हासिल कर पाई. इस चुनाव में भाजपा को 58%, कांग्रेस को 34.50% और बसपा को 2.38 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे. इस बार चुनावी तारीखों के ऐलान से पहले ही भाजपा ने अपनी सभी 29 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं कांग्रेस ने अभी 10 प्रत्याशियों का ऐलान किया है.
मध्य प्रदेश में चार फेज में मतदान होगा
लोकसभा चुनाव में 2024 के लिए मध्य प्रदेश में चार फेज में मतदान होगा. पहले चरण में 19 अप्रैल को छह सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को सात सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण में सात मई को आठ सीटों पर मतदान होगा. वहीं एमपी के चौथे चरण के तहत 13 मई को आठ सीटों पर वोटिंग होगी.
तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होगा
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होगा. चुनाव आयोग के अनुसार, 19 अप्रैल को बस्तर, 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के बाद तीसरे चरण 7 मई को सरगुजा, रायगढ़,जांजगीर चापा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर की आठ सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी. छत्तीसगढ़ में 2019 का चुनाव तीन चरण में हुआ था. इस बार ये संभावना जताई जा रही है कि चुनाव 2 से 3 चरणों में हो सकता है. राज्य में भाजपा सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. उधर, कांग्रेस ने 6 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. वहीं 5 सीटों पर घोषणा बाकी है.
मध्यप्रदेश में इस बार 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता
मध्यप्रदेश में इस बार 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मतों के अधिकार को उपयोग करेंगे. इससे पहले 2023 के विधानसभा चुनाव में 5 करोड़ 60 लाख वोटर थे. मगर 4 माह में तीन लाख मतदाता बढ़ चुके हैं. कुल वोटरों में पुरुषों की संख्या 2 करोड़ 89 लाख 51 हजार 705 है. वहीं महिला वोटरों की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 87 हजार 122 है.
भाजपा ने सूबे की सभी 29 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने इस बार 14 नए चेहरे को मौका दिया है. 15 सांसदों को दोबारा उतारा है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को विदिशा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है. उधर, कांग्रेस पार्टी ने 10 उम्मीदवार घोषित किए हैं. 18 उम्मीदवार के नाम की घोषण की जानी है. वहीं एक सीट खजुराहो समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी जाने वाली है.
Source : News Nation Bureau