Congress Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 13वीं लिस्ट, देखें उम्मीदवारों की सूची

Congress Candidates List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की 13 वीं सूची सामने रखी है. इसमें 232 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
congress

congress( Photo Credit : social media)

Congress Candidates 13th List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की 13 वीं सूची सामने आ चुकी है. गुरुवार या​नि 4 अप्रैल को जारी इस लिस्ट में तीन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हुई है. ये तीनों प्रत्याशी गुजरात के तीन लोकसभा क्षेत्रों (सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और वडोदरा) से उतारे गए हैं. पार्टी ने सुरेंद्रनगर से रित्विक भाई मकवाना, जूनागढ़ से हीरा भाई जोटवा और वडोदरा से जसपाल सिंह पोधियार को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने अब तक टोटल 235 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पार्टी ने इससे पहले 13 अलग-अलग सूचियों में 232 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. वहीं देश में 18वीं लोकसभा को लेकर आम चुनाव 19 अप्रैल से आरंभ होगा. आगे छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को वोटिंग होगी. वहीं मतगणना चार जून, 2024 को होगी. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: क्या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे रॉबर्ट वाड्रा? उनका यह बयान तो यही संकेत दे रहा

झारखंड की 14 सीटों में तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा 

झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया आरंभ होने के बाद कांग्रेस बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी होगी.  दल ने अब तक राज्य की 14 सीट में तीन सीट (खूंटी, लोहरदगा और हजारीबाग) के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. खूंटी से कालीचरण मुंडा को, लोहरदगा से सुखदेव भगत और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कांग्रेस में आए जे.पी पटेल को हजारीबाग सीट से मैदान में उतारा गया है. 

जानें कब कांग्रेस का चुनावी घोषणा-पत्र

कांग्रेस शुक्रवार यानि पांच अप्रैल, 2024 को आम चुनाव को लेकर घोषणा-पत्र जारी करने वाली है. यह पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ के तहत रहने वाला है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इसे कांग्रेस मुख्यालय से जारी करने वाले हैं. इसके बाद अगले दिन जयपुर और हैदराबाद में जनसभाएं करने वाले हैं. इनमें पार्टी के शीर्ष नेता भाग लेने वाले हैं. 

Source : News Nation Bureau

Congress candidates released Congress Candidates List 2024 congress candidates list newsnation Loksabha Election 2024 Congress candidates
      
Advertisment