क्या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे रॉबर्ट वाड्रा? उनका यह बयान तो यही संकेत दे रहा

अमेठी से चुनाव लड़ने पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि, मेरे लिए यह मांग आ रही है कि मैं अमेठी को या देश के किसी भी कोने को प्रतिनिधित्व करूं. वाड्रा ने कहा कि मैं जहां से लड़ूगा. वहां से विकास होगा. 

अमेठी से चुनाव लड़ने पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि, मेरे लिए यह मांग आ रही है कि मैं अमेठी को या देश के किसी भी कोने को प्रतिनिधित्व करूं. वाड्रा ने कहा कि मैं जहां से लड़ूगा. वहां से विकास होगा. 

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
robert vadra

रॉबर्ट वाड्रा( Photo Credit : फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के शंखनाद के बाद राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी उतार रहे हैं. सियासी दल देशभर में अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने अमेठी से स्मृति ईरानी को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने अभी तक इस सीट को लेकर किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. इसी बीच गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के नाम अमेठी से लड़ने की बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा है कि, मेरे लिए यह मांग आ रही है कि मैं अमेठी को या देश के किसी भी कोने को प्रतिनिधित्व करूं. वाड्रा ने कहा कि मैं जहां से लड़ूगा. वहां से विकास होगा. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Robert Vadra Robert Vadra statement Robert Vadra on lok sabha
      
Advertisment