Advertisment

Jalandhar Bypoll Results 2023: जालंधर की जीत पर CM केजरीवाल का बयान, हम काम की राजनीति करते हैं

Jalandhar bypoll results 2023 live: जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत तय मानी जा रही है. आप उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू (Sushil Kumar Rinku) रिकॉर्ड मतों आगे बताए जा रहे हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
arvind kejriwal

arvind kejriwal( Photo Credit : social media )

Advertisment

Jalandhar bypoll results 2023 live: जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत तय मानी जा रही है. आप उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू (Sushil Kumar Rinku) रिकॉर्ड मतों आगे बताए जा रहे हैं. जालंधर में इस समय आप कार्यकर्ताओ के बीच जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है. इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान एक प्रेस वार्ता कर रहे हैं. आप प्रत्याशी सुशील रिंकू करीब 42416 मतदान से आगे बताए जा रहे हैं. अब इस बढ़त से आगे निकलना किसी और पार्टी के लिए मुश्किल है. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं के बीच खुशी का माहौल देखा जा रहा है.  

ये भी पढ़ें: Parineeti Chopra Engagement: बेहद अनूठी है राघव-परिणीति की सगाई की थीम, मिलेगा पंजाबी खाने का स्वाद

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. इसके बावजूद यहां पर आप की जीत होने वाली है. उन्होंने कहा कि जालंधर का नतीजा पूरे पंजाब का मूड है. अभी गिनती बाकी है. मगर हमारी जीत तय है. जनता की समस्या का हल करने के कारण मान सरकार के पक्ष में यह जीत की मुहर लगी है. उन्होंने कहा कि हम काम की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में काफी समस्या थी. उसे सुधारकर मान सरकार ने बेहतर काम किया है. हम लोग जालंधर जीत रहे हैं. 2019 के लोकसभा में हमें जालंधर में सिर्फ ढाई प्रतिशत वोट पड़े थे.

अब यह 34 प्रतिशत तक पहुंच चुके हैं. सवा साल पहले हमने 92 सीट जीत कर विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी. वह एक वेव थी, उसमें लोकसभा सीट में नौ विधानसभा सीट आती हैं. उसमें 4 सीट पर हम जीत दर्ज कर पाए थे. इसमें पांच सीट कांग्रेस जीत गई थी. आज उस नौ में से सात सीटें जीत रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में हमें पूरे पंजाब में 42 प्रतिशत मतदान हुआ था. मगर जलंधर में हमें बहुत कम वोट मिले थे, यह 28 प्रतिशत था. आज हमें 34 प्रतिशत मतदान प्राप्त हुआ है. आज लोकसभा में आप की एंट्री हो रही है.

 

HIGHLIGHTS

  • केजरीवाल ने कहा कि यह सीट कांग्रेस का गढ़ रही है
  • मान सरकार के पक्ष में यह जीत की मुहर लगी है
  • कहा कि जालंधर का नतीजा पूरे पंजाब का मूड है: केजरीवाल
jalandhar election news today jalandhar lok sabha by poll newsnation jalandhar election result jalandhar by election 2023 Jalandhar bypoll results 2023 jalandhar by poll newsnationtv arvind kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment