Advertisment

Parineeti Chopra Engagement: बेहद अनूठी है राघव-परिणीति की सगाई की थीम, मिलेगा पंजाबी खाने का स्वाद

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के लिए आज बेहद खास दिन है. क्योंकि यह कपल आज अपने परिवार वालों और दोस्तों की मोजूदगी में सगाई करने जा रहा है.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Parineeti Chopra Engagement

Parineeti Chopra Engagement( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के लिए आज बेहद खास दिन है. क्योंकि यह कपल आज अपने परिवार वालों और दोस्तों की मोजूदगी में सगाई करने जा रहा है. दोनों के रिश्ते को लेकर काफी दिनों से खबरें मीडिया में फैल रही थी . कई बार इस जोडे को साथ में स्पॉट भी किया जाता है, और अब आखिरकार वह समय आ गया है, जब ये कपल ऑफिशियली सबके सामने आजाएगा. सगाई को अब चंद घंटे ही बाकी रह गए हैं और सभी लोग जश्न की तैयारियों में बिजी हैं. फैंस यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि आखिर यह जोड़ा सगाई में कैसा नजर आने वाला है और इस ग्रैंड इवेंट की थीम क्या होगी. 

पेस्टल होगी सगाई की थीम

आपको बता दें कि, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में होने जा रही है. परिणीती एक एक्ट्रेस हैं तो राघव चड्ढा एक नेता हैं ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों के टेस्ट के हिसाब से सगाई की थीम डिसाइड की गई है. परिणीति और राघव ने मिलके इस इवेंट की पेस्टल थीम रखी है. यही नहीं अपनी सगाई के लिए कपल के आउटफिट्स भी पेस्टल होने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे से मैचिंग आउटफिट्स पहनेंगे. जहां, परिणीती लहंगा पहनेंगी वहीं राघव अपने मामा की डिजाइन किया हुआ ऑउटफिट पहने नजर आएंगे. 

सगाई का खाना होगा लाजवाब 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दोनों ही पंजाबी फैमिली से आते हैं. पंजाबी लोग खाने के कितने शौकीन होते हैं यह तो किसी से छुपा नहीं है. ऐसे में उम्मीद है कि इस ग्रैंड इवेंट का खाना भी बेहद लजीज होने वाला है. दूर-दूर से मश्हूर कुक्स को इस इवेंट के लिए बुलाया गया है. इवेंट के लिए पंजाबी और कॉन्टिनेंटल दोनों ही क्विजीन का ध्यान रखा गया है.

Parineeti Chopra photos raghav chadha engagement Parineeti Chopra VIP guest list Parineeti Chopra engagement theme Priyanka Chopra-Nick Jonas Parineeti Chopra Engagement Parineeti Chopra Videos
Advertisment
Advertisment
Advertisment