logo-image

गोवा के 40 सीटों पर किन उम्मीदवारों को मिली जीत, देखें पूरी सूची

गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी ने 1-1 सीट जीती है. हालांकि आम आदमी पार्टी को 2 सीटों का फायदा जरूर हुआ है.

Updated on: 11 Mar 2022, 12:09 PM

पणजी:

Goa Election 2002 Result : गोवा में सभी 40 सीटों में से भाजपा ने 20 सीटों पर कब्जा करके फिर से सबसे बड़ी पार्टी के रूप में वापसी की है. हालांकि गोवा विधानसभा के दोनों उपमुख्यमंत्री अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वियों से चुनाव भले ही हार गए हों, लेकिन भाजपा एक बार फिर राज्य में सत्ता संभालने के लिए तैयार है. फिलहाल भाजपा अब सरकार बनाने से सिर्फ एक सीट दूर है. भाजपा को राज्य में सरकार बनाने के लिए कोई परेशानी नहीं आएगी क्योंकि 3 निर्दलीयों और और 2 सीट जीतने वाली महाराष्ट्रवादी गोमांतक (एमजीपी) ने भाजपा को अपना समर्थन भी दे दिया है जिसके बाद राज्य में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनना तय है. वहीं कांग्रेस को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी है. कांग्रेस को सिर्फ 11 सीटें मिली हैं, जबकि टीएमसी का इस चुनाव में खाता भी नहीं खुला. गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी ने 1-1 सीट जीती है. हालांकि आम आदमी पार्टी को 2 सीटों का फायदा जरूर हुआ है. आइए देखते हैं कि किन सीटों पर कौन से उम्मीदवारों को जीत मिली है. 

यह भी पढ़ें : यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में BJP तो पंजाब में AAP की सरकार

सीट का नाम विजेता का नाम पार्टी
हलदोणे कार्लोस अल्वारेस फरेरा कांग्रेस
बाणावली वेंझि वियेगस आम आदमी पार्टी
बिचोली डॉ. चंद्रकांत शेट्ये निर्दलीय
कलंगुट मायकल विनसेंट लोबो कांग्रेस
कानकोन रमेश तवडकर बीजेपी
कठ्ठाली आन्तोनीयो वास निर्दलीय
कुंभारजुवा राजेश फलदेसाई कांग्रेस
कुंकली आलेमाव युरी कांग्रेस
कुडचडे निलेश काब्राल बीजेपी
कुडतरी अलेक्षो रेजीनाल्डो लौरेनको निर्दलीय
दाभोली मोवीन हेलिओदोरो गुदिन्हो बीजेपी
फातोर्डा विजय सरदेसाई गोवा फॉरवार्ड पार्टी
मयें प्रेमेंद्र विष्णू शेट बीजेपी
मांद्रे जीत विनायक आरोलकर महाराष्ट्रवादी गोमांतक
म्‍हापसा जोशुआ पीटर डिसुज़ा बीजेपी
मडकई रामकृष्ण उर्फ सुदिन ढवलीकर महाराष्ट्रवादी गोमांतक
मडगाव दिगंबर कामत​ कांग्रेस
मारमागोवा संकल्प आमोणकर कांग्रेस
नावेली उल्हास तुयेंकार बीजेपी
नुवे ॲलेकसो सिकवेरा कांग्रेस
पणजी आतानासियो मोन्सेरात बीजेपी
पेडणे प्रविण प्रभाकर आर्लेकर बीजेपी
फोंडा रवी नाईक बीजेपी
परयें दिव्या विश्वजित राणे बीजेपी
परवरीं रोहन खंवटे बीजेपी
प्रिओल गोविंद शेपु गावडे बीजेपी
केपे एलटन डी’कोस्ता कांग्रेस
सालगाव केदार जयप्रकाश नाईक कांग्रेस
सांगे सुभाष उत्तम फळ देसाई बीजेपी
सांखली डॉ.प्रमोद सावंत बीजेपी
सावर्डे गणेश गांवकर बीजेपी
शिवोली डिलायला मायकल लोबो कांग्रेस
सिरोडा सुभाष शिरोडकर बीजेपी
सांत आद्रे विरेश मुकेश बोरकर रेवोलुशनरी गोवन्स पार्टी
सांता क्रूज रूडॉल्फ लुईस फर्नांडिस कांग्रेस
तालगाव जेनिफर मोन्सेरात बीजेपी
थिवी निळकंठ रामनाथ हळर्णकर बीजेपी
वालपई विश्वजित प्रतापसिंह राणे बीजेपी
वास्‍को-डी-गामा कृष्णा वि. साळकर बीजेपी
वेलिम क्रुझ सिल्वा आम आदमी पार्टी