/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/10/bjp1-74.jpg)
Assembly Elections Results( Photo Credit : News Nation)
Assembly Elections Results 2022 : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पूर्ण बहुमत मिला है, जबकि पंजाब में पहली बार प्रचंड बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में दोबारा विजय परचम लहराकर कई रिकॉर्ड और मिथक तोड़ दिए हैं. उत्तराखंड में भी भाजपा ने दोबारा सरकार बनाकर इतिहास रच दिया है. गोवा में बीजेपी बहुमत से सिर्फ एक कदम दूर है तो मणिपुर में बहुमत का आंकड़ा पार गई है. पांचों राज्यों से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है.
भाजपा उत्तर प्रदेश की 403 में से 274 सीटों पर जीत दर्ज कर दोबारा सत्ता में काबिज हो गई है. चार राज्यों में भाजपा की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सबका आभार व्यक्त किया है.उन्होंने कहा कि मैं आज ये भी कहूंगा कि 2019 के चुनाव नतीजों के बाद, कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2017 के नतीजों ने 2019 के नतीजे तय कर दिए. मैं मानता हूं इस बार भी वो यही कहेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए हैं.
पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, जबकि आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की है, जिससे आप के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनावी नतीजों के जरिए जनता ने बता दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं है, आतंकवादी तो तुम लोग हो, जो सारे मिलकर देश को लूट रहे हो.
यूपी (403 सीट)
बीजेपी - 272
सपा - 126
बसपा - 01
कांग्रेस - 02
अन्य - 02
पंजाब (117 सीट)
कांग्रेस - 18
बीजेपी - 2
आप - 92
अकाली दल - 04
अन्य - 01
उत्तराखंड (70 सीट)
बीजेपी - 47
कांग्रेस - 19
अन्य - 04
मणिपुर (60 सीट)
बीजेपी - 32
कांग्रेस - 05
एनपीएफ - 05
अन्य - 18
गोवा (40 सीट)
बीजेपी - 20
कांग्रेस - 11
आप - 02
अन्य - 07
Source : News Nation Bureau