logo-image

बंगाल: पहले चरण में इतने उम्मीदवार हैं आपराधिक छवि वाले, जानिए किसे कौन-सी पार्टी ने दिया टिकट

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान की शुरुआत हो चुकी है. आज सुबह 7 बजे से बंगाल में 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

Updated on: 27 Mar 2021, 11:05 AM

highlights

  • बंगाल के पहले चरण का मतदान जारी
  • 5 जिलों की 30 सीटों पर डाले जा रहे वोट
  • पहले चरण में 191 उम्मीदवार मैदान में हैं

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान की शुरुआत हो चुकी है. आज सुबह 7 बजे से बंगाल में 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण के मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने 10,288 बूथ बनाए हैं, जहां लोग अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. इस चरण में 73 लाख से अधिक मतदाता कुल 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस चरण में दर्जनों ऐसे उम्मीदवार भी मैदान में हैं, जिनकी आपराधिक छवि रही है. सीपीएम ने सबसे ज्यादा इस चरण में आपराधिक छवि के उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें : बंगाल में चुनाव के बीच बांग्लादेश में आज मतुआ समुदाय से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानिए सियासी मायने

पहले चरण में किस पार्टी के कितने आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार

  • कुल- 48 यानी 25 फीसदी उम्मीदवार आपराधिक छवि वाले
  • सीपीएम - 18 में से 10  (56 %) उम्मीदवार
  • बीजेपी - 29  में से 12  (41 %) उम्मीदवार
  • टीएमसी - 29  में से 10  (35 %) उम्मीदवार
  • कांग्रेस - 6  में से 2  (33 %) उम्मीदवार

गंभीर आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार

  • कुल - 42 यानी 22 फीसदी उम्मीदवार गंभीर आपराधिक छवि वाले
  • सीपीएम - 18  में से 9  (50 %) उम्मीदवार
  • बीजेपी - 29  में से 11  (38 %) उम्मीदवार
  • टीएमसी - 29  में से 8  (28 %) उम्मीदवार
  • कांग्रेस - 6  में से 1  (17 %) उम्मीदवार 

यह भी पढ़ें : West Bengal-Assam Assembly Election Phase-1 Live Updates : सुबह 9 बजे तक असम में 8.84 और बंगाल में 7.72 फीसद वोटिंग

पहले चरण के चुनाव में पुरुलिया जिले की सभी 9 सीटों, बांकुड़ा की 4 सीटों, झारग्राम की 4 सीटों, पश्चिम मेदिनीपुर की 6 और पूर्ब मेदिनीपुर की 7 सीटों पर विशेष नजर है. एक तरह से पहला चरण, ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी की राजनीतिक टकराव का साक्षी बन रहा है. तो बंगाल के पूरे चुनाव में सीधी टक्कर सत्तारूढ़ टीएमसी और बीजेपी के बीच मानी जा रही हैं. हालांकि कांग्रेस वामदलों के साथ मिलकर इस चुनाव में उतरी है. 

आपको बता दें कि अभी हो जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल सबसे बड़ी विधानसभा है, यहां 294 सीटें हैं और सबसे ज्यादा आठ चरणों में मतदान होने हैं. बंगाल में जिन 30 सीटों पर आज मतदान हो रहा हैं, उनमें पटाशपुर, भगवानपुर, खेजुड़ी, कांथी उत्तर, कांथी दक्षिण, एगरा, रामनगर, बिनपुर, गोपीबल्लभपुर, झारग्राम, नयाग्राम, केशियरी, गड़बेता, सालबनी, खड़गपुर, मेदिनीपुर, दांतन, बंदवान, बलरामपुर, जयपुर, पुरूलिया, बाघमुंडी, मानबाजार, पारा, रघुनाथपुर, काशीपुर, सालतोरा, रानीबांध, रायपुर और छातना सीट शामिल हैं.