logo-image

टीएमसी कैंडिडेट लिस्ट : कटा 27 विधायकों का टिकट, अमित मित्रा भी नहीं लड़ेंगे चुनाव

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) : टीएमसी ने राज्य की सभी 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है.

Updated on: 05 Mar 2021, 04:40 PM

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) : बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. टीएमसी ने राज्य की 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. हालांकि 3 सीटों को सहयोगी दलों के लिए छोड़ दिया गया है. तृणमूल कांग्रेस ने लिस्ट में 42 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. एससी (अनुसूचित जाति) वर्ग से 79 और एसटी (अनुसूचित जनजाति) वर्ग के 17 उम्मीदवारों को घोषित है. इसके अलावा 51 महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि  टीएमसी ने इस बार 27 विधायकों का टिकट काट दिया है.

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल चुनाव : टीएमसी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी

लिस्ट में 27 मौजूदा विधायकों को जगह नहीं

टीएमसी की लिस्ट में 27 मौजूदा विधायकों को जगह नहीं दी गई है. इसके बदले नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है. हाल ही में टीएमसी में शामिल हुए स्पोर्ट्समैन और फिल्मी हस्तियों को भी पार्टी ने टिकट दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेंगी. भवानीपुर सीट पर ममता चुनाव नहीं लड़ेंगी. भवानीपुर से शोभनदेब चटर्जी को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसके अलावा क्रिकेटर मनोज तिवारी को हावड़ा के शिबपुर से टिकट दिया गया है. जबकि अभिनेत्री सायंतिका को बांकुरा से उम्मीदवार बनाया गया है.

टीएमसी के कुछ उम्मीदवारों के नाम:-

  • नंदीग्राम- ममता बनर्जी
  • भवानीपुर- शोभन देब चटर्जी
  • उत्तरपाड़ा- कंचन मलिक
  • बांकुरा- सायंतिका
  • कृष्णानगर (उत्तर)- कौशिकी मुखर्जी
  • मुर्शिदाबाद- इरदिस अली
  • आसनसोल (दक्षिण)- सायोनी घोष
  • बेहाला पूरब- रत्ना चटर्जी
  • सिंगूर- बेचराम बन्ना
  • सिलीगुड़ी- ओमप्रकाश मिश्रा
  • कोलकाता पोर्ट- फिरहाद हाकिम
  • टॉलीगंज- अरूप विश्वास
  • आरामबाग- सुजाता मंडल
  • देबरा- हुमायूं कबीर
  • मेटियाबुर्ज- खलिउर रहमान
  • बिधान नगर- सुजीत बसु
  • जोरासांको- विवेक गुप्ता

यह भी पढ़ें : नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी, 3 सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी

बंगाल में कुल 8 चरणों में मतदान होंगे

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. बंगाल में कुल 8 चरणों में मतदान होंगे. पहला चरण में 27 मार्च, दूसरा चरण में 1 अप्रैल, तीसरे चरण में 6 अप्रैल, चौथे चरण में 10 अप्रैल, पांचवें चरण में 17 अप्रैल, छठे चरण में 22 अप्रैल, सातवें चरण में 26 अप्रैल और अंतिम चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 2 मई को होगी.