उत्तराखंड में किन प्रत्याशियों को मिली जीत, देखें सभी 70 सीटों की पूरी सूची

इस बार के विधानसभा चुनाव परिणामों में बीजेपी ने 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटों पर जीत मिली है.

इस बार के विधानसभा चुनाव परिणामों में बीजेपी ने 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटों पर जीत मिली है.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Uttarakhand Result 2022

Uttarakhand Result 2022 ( Photo Credit : Twitter)

Uttarakhand Vidhan Sabha  Election Result :  भारतीय जनता पार्टी (BJP) दो तिहाई बहुमत के साथ उत्तराखंड में सत्ता में वापसी कर एक नया इतिहास रच दिया है. इस बंपर जीत के साथ ही बीजेपी राज्य की सत्ता पर लगातार दो बार काबिज होने वाली पहली पार्टी बन गई है. इससे पहले यहां की जनता ने किसी भी पार्टी की लगातार दो बार सरकार नहीं बनवाई थी. हालांकि मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथ निराशा लगी है. खटीमा विधानसभा सीट से धामी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस बार के विधानसभा चुनाव परिणामों में बीजेपी ने 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटों पर जीत मिली है. आइए देखते हैं कि सभी 70 सीटों पर किन-किन प्रत्याशियों को जीत मिली है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें :उत्तराखंड में धामी को नई सीट का ऑफर, नए सीएम के लिए अजय भट्ट भी दौड़ में

सीटजीतने वाले उम्मीदवारपार्टी
अल्‍मोड़ामनोज तिवारीकांग्रेस
बी.एच.ई.एल. रानीपुरआदेश चौहानबीजेपी
बद्रीनाथराजेन्द्र सिंह भण्डारीकांग्रेस
बागेश्‍वरचन्‍दन राम दासबीजेपी
बाजपुरयशपाल आर्यकांग्रेस
भगवानपुरममता राकेशकांग्रेस
भीमतालराम सिंह कैड़ाबीजेपी
चकराताप्रीतम सिंहकांग्रेस
चम्‍पावतकैलाश चन्द्र गहतोड़ीबीजेपी
चौबट्टाखालसतपाल महाराजबीजेपी
देहरादून कैन्‍टोनमेन्‍टसविता कपूरबीजेपी
देवप्रयागविनोद कण्डारीबीजेपी
धनोल्‍टीप्रीतम सिंह पंवारबीजेपी
धरमपुरविनोद चमोलीबीजेपी
धारचूलाहरीश सिं‍ह धामीकांग्रेस
डीडीहाटविशन सिंहबीजेपी
डोईवालाबृज भूषण गैरोलाबीजेपी
द्वाराहाटमदन सिंह बिष्टकांग्रेस
गदरपुरअरविन्द पाण्डेयबीजेपी
गंगोलीहाटफकीर रामबीजेपी
गंगोत्रीसुरेश सिंह चौहानबीजेपी
घनशालीशक्ति लाल शाहबीजेपी
हल्‍द्वानीसुमित हृदयेशकांग्रेस
हरिद्वारमदन कौशिकबीजेपी
हरिद्वार ग्रामीणअनुपमा रावतकांग्रेस
जागेश्‍वरमोहन सिंहबीजेपी
जसपुरआदेश सिंह चौहानकांग्रेस
झबरेड़ाविरेन्द्र कुमारकांग्रेस
ज्वालापुरई. रवि बहादुरकांग्रेस
कालाढूँगीबंशीधर भगतबीजेपी
कपकोटसुरेश गढ़ियाबीजेपी
कर्णप्रयागअनिल नौटियालबीजेपी
काशीपुरत्रिलोक सिंह चीमाबीजेपी
केदारनाथशैला रानी रावतबीजेपी
खानपुरउमेश कुमारनिर्दलीय
खटीमाभुवन चन्‍द्र कापड़ीकांग्रेस
किच्छातिलक राज बेहड़कांग्रेस
कोटद्वारऋतु खण्डूड़ी भूषणबीजेपी
लक्‍सरशहजादबसपा
लालकुवांडा0 मोहन सिंह बिष्टबीजेपी
लैन्‍सडौनदलीप सिंह रावतबीजेपी
लोहाघाटखुशाल सिंह अधिकारीकांग्रेस
मंगलोरसरवत करीम अंसारीबसपा
मसूरीगणेश जोशीबीजेपी
नैनीतालसरिता आर्याबीजेपी
नानकमत्‍तागोपाल सिंह राणाकांग्रेस
नरेन्‍द्रनगरसुबोध उनियालबीजेपी
पौड़ीराजकुमार पोरीबीजेपी
पिरनकलियारफुरकान अहमदकांग्रेस
पिथौरागढ़मयूख महरकांग्रेस
प्रतापनगरविक्रम सिंह नेगीकांग्रेस
पुरोलादुर्गेश्‍वर लालबीजेपी
रायपुरउमेश शर्मा काऊबीजेपी
राजपुर रोडखजान दासबीजेपी
रामनगरदीवान सिंह बिष्टबीजेपी
रानीखेतप्रमोद नैनवालबीजेपी
ऋषिकेशप्रेम चन्द अग्रवालबीजेपी
रूड़कीप्रदीप बत्राबीजेपी
रुद्रप्रयागभरत सिंह चौधरीबीजेपी
रुद्रपुरशिव अरोराबीजेपी
सहसपुरसहदेव सिंह पुण्डीरबीजेपी
सल्‍टमहेश जीनाबीजेपी
सितारगंजसौरभ बहुगुणाबीजेपी
सोमेश्‍वर (अ.जा.)रेखा आर्याबीजेपी
श्रीनगर(डॉ) धन सिंह रावतबीजेपी
टिहरीकिशोर उपाध्यायबीजेपी
थरालीभूपाल राम टम्टाबीजेपी
विकासनगरमुन्ना सिंह चौहानबीजेपी
यमकेश्‍वररेनू बिष्टबीजेपी
यमुनोत्रीसंजय डोभालनिर्दलीय

Election Result uttarakhand-election-result-2022 pushkar singh dhami पुष्कर सिंह धामी complete list uttarakhand result khatima
Advertisment