इस बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष ने बेचे थे कभी मावा!

मदन कौश‍िक ने हर‍िद्वार सीट से बीजेपी के ट‍िकट पर चुनाव लड़ा. ज‍िसमें वह जीत दर्ज कर पहली बार व‍िधानसभा पहुंचे.

मदन कौश‍िक ने हर‍िद्वार सीट से बीजेपी के ट‍िकट पर चुनाव लड़ा. ज‍िसमें वह जीत दर्ज कर पहली बार व‍िधानसभा पहुंचे.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
this bjp state president had once sold mawa madan kaushik

this bjp state president had once sold mawa madan kaushik( Photo Credit : Twitter)

मदन कौशिक का जन्म 11 जनवरी 1965 को इमलीखेड़ा रुड़की हरिद्वार में हुआ था. उनकी माता का नाम स्‍व. श्‍यामो देवी और प‍िता का नाम स्‍व. रमेश चंद्र शर्मा था.  मदन कौशिक ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से की थी. वह 1985 में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष न‍िर्वाच‍ित हुए थे. मदन कौश‍िक को पहली राजनीत‍िक सफलता 2002 में म‍िली. सन् 2000 में जब पृथक उत्‍तराखंड का गठन हुआ तो उसके बाद 2002 में पहला व‍िधानसभा चुनाव आयोज‍ित क‍िया. इस चुनाव में मदन कौश‍िक ने हर‍िद्वार सीट से बीजेपी के ट‍िकट पर चुनाव लड़ा. ज‍िसमें वह जीत दर्ज कर पहली बार व‍िधानसभा पहुंचे.

Advertisment

यह भी पढ़ें - प्रताप सिंह राणे रहे हैं 5 दशक तक विधायक और 6 बार मुख्यमंत्री!

राजनीतिक जीवन
मदन कौशिक अभी तक 4 बार जीत दर्ज कर व‍िधानसभा पहुंच चुके हैं. अपने इस स‍ियासी सफर में वह कैब‍िनेट मंत्री भी रह चुके हैं. 2007  से 2012 तक पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी और रमेश पोखरियाल निशंक की सरकार में विद्यालयी शिक्षा, गन्‍ना विकास, चीनी उद्योग, आबकारी, नगर विकास, पर्यटन, संस्‍कृति‍ समेत कई व‍िभागों के कै‍ब‍िनेट मंत्री रहे.

निजी जानकारी
जन्म की तारीख : 11 जनवरी 1965
दल: बीजेपी

शिक्षा
शुरुआती पढ़ाई-लिखाई रुड़की से की
1985 में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष बने

Source : News Nation Bureau

MS Dhoni ipl-2022
      
Advertisment