प्रताप सिंह राणे का जन्म 28 जनवरी 1939 को संक्वेलिम गोवा में हुआ था. प्रताप सिंह राणे ने यूनाइटेड स्टेट से बीबीए की डिग्री हासिल की थी. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई गोवा से ही की थी. कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले वह महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी का बड़ा चेहरा हुआ करते थे. राणे 1970 के दशक के मध्य से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य रहे हैं, और पहले महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी में एक प्रमुख व्यक्ति थे. 1972 की शुरुआत में एमजीपी में, वह कानून मंत्री थे और अन्य विभागों को भी संभाला.
राजनीतिक जीवन
70 के दशक से चार बार सत्तारी से विधायक रहे प्रताप सिंंह राणे ने 1989 में पोरियम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. जिसमें उन्हें जीते मिली. इस चुनाव में उन्होंने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के उम्मीदवार कृष्णराव अप्पा साहेब राणे को 2105 मतों के अंतर से हराया. 1994 में वह पोरियम विधानसभा सीट पर प्रताप सिंह राणे फिर विधायक बने. इस चुनाव में भी उन्होंने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के उम्मीदवार कृष्णराव अप्पासाहेब राणे को 1428 वोट से हराया. 1999 में कांग्रेस के टिकट पर प्रताप सिंह राणे ने फिर जीत दर्ज की और वह विधानसभा पहुंचे.
निजी जानकारी
जन्म की तारीख और समय: 28 जनवरी 1939
दल: कांग्रेस
शिक्षा
शुरुआती पढ़ाई-लिखाई गोवा से ही की
यूनाइटेड स्टेट से बीबीए की डिग्री हासिल की
Source : News Nation Bureau