logo-image

Bihar Election 2020: जानें सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र के बारें में

सीतामढ़ी भारत गणराज्य के बिहार प्रान्त के तिरहुत प्रमंडल मे स्थित एक शहर और जिला है. यह सांस्कृतिक मिथिला क्षेत्र का प्रमुख शहर है जो पौराणिक आख्यानों में सीता की जन्मस्थली के रूप में पहचाना जाता है.

Updated on: 07 Nov 2020, 01:37 PM

सीतामढ़ी:

साल 2020 बिहार की जनता और यहां के नेताओं के लिए अहम साल हैं. इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) होने है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टीयों ने पूरी तरह कमर कस ली हैं. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपनी पार्टी के प्रचार और संगठन को मजबूत करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. ऐसे में देखना होगा कि इस बार बिहार की जनता किसे सत्ता पर बैठाएगी और किसे बाहर का रास्ता दिखाएगी. लेकिन इससे पहले हम सीतामढ़ी विधानसभा सीट (Sitamarhi Vidhan Sabha constituency) के बारे में जानेंगे.

और पढ़ें: Bihar Election 2020: जानें मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के बारे में, आखिर इसबार कौन मारेगा बाजी

2015 के विधानसभा चुनाव में अररिया सीट के नतीजे-

  • वोटों की संख्या- 164648
  • पुरुष मतदाता- 53.57%
  • महिला मतदाता- 46.43%
  • वोटर टर्नआउट (Voter turnout)- 63%
  • विजेता विधायक का नाम- सुनील कुमार (RJD), कुल वोट 81557 (49.62%)
  • उप-विजेता- सुनील कुमार पिंटू (BJP), कुल वोट 66835 (40.66%)

अबतक चुने गए विधायक-

  • 2015-सुनील कुमार (आरजेडी)
  • 2010- सुनील कुमार पिंटू (बीजेपी
  • अक्टूवर 2005- सुनील कुमार पिंटू (बीजेपी)
  • फरवरी 2005- सुनील कुमार पिंटू (बीजेपी)
  • 2000- शाहिद अली खान (जदयू)
  • 1995- शाहिद अली खान जदयू)

ये भी पढ़ें:Bihar Election 2020: जानें छातापुर विधानसभा क्षेत्र के बारें में

सीतामढ़ी शहर की खासियत-

सीतामढ़ी भारत गणराज्य के बिहार प्रान्त के तिरहुत प्रमंडल मे स्थित एक शहर और जिला है. यह सांस्कृतिक मिथिला क्षेत्र का प्रमुख शहर है जो पौराणिक आख्यानों में सीता की जन्मस्थली के रूप में पहचाना जाता है. सीता के जन्म के कारण इस नगर का नाम पहले सीतामड़ई, फिर सीतामही और कालांतर में सीतामढ़ी पड़ा. यह शहर लक्षमना (वर्तमान में लखनदेई) नदी के तट पर अवस्थित हैय रामायण काल में यह मिथिला राज्य का एक महत्वपूर्ण अंग था.

यहां की स्थानीय संस्कृति, रामायणकालीन परंपरा औ धार्मिकता नेपाल के तराई प्रदेश और मिथिला के समान है. त्रेतायुगीन आख्यानों में दर्ज यह हिंदू तीर्थ-स्थल बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है.सीतामढ़ी जिले में 3 अनुमंडल,17 प्रखंड एवं 17 राजस्व सर्किल है. सीतामढी नगर परिषद के अलावे जिले में 4 नगर पंचायत हैं. जिले के 273 पंचायतों के अंतर्गत 835 गांव आते हैं.