logo-image

रतुआ सीट : क्या कांग्रेस फिर से लगा पाएगी जीत की हैट्रिक, मगर 'अबकी बार-चुनौती अपार'

पश्चिम बंगाल विधानससभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : रतुआ विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के अंतर्गत आती है.

Updated on: 25 Feb 2021, 10:49 AM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल विधानससभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : रतुआ विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के अंतर्गत आती है. विधानसभा चुनाव का वक्त नजदीक आने के साथ ही रतुआ सीट पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का दबदबा है. मौजूदा वक्त में भी यह सीट कांग्रेस के खाते हैं. यहां से कांग्रेस के समर मुखर्जी मौजूदा विधायक हैं, जो दो बार से लगातार जीत रहे हैं. इस बार कांग्रेस के पास यहां एक बार फिर से जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है, लेकिन उसके लिए यह आसान नहीं होगा. अबकी बार बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर रहने वाली है और ऐसे में इन दोनों से टक्कर लेना कांग्रेस के लिए मुश्किल होगा.

यह भी पढ़ें : चंचल सीट : क्या कांग्रेस इस बार बचा पाएगी अपनी सीट, सामने ही बड़ी चुनौती 

हालांकि अब तक कांग्रेस यहां से 4 बार चुनाव जीत चुकी है. अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में कांग्रेस ने यहां कब्जा किया था. कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में समर मुखर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी शहनाज कादरी को हराया था. समर मुखर्जी को 96,587 वोट मिले थे, जबकि टीएमसी के प्रत्याशी के पक्ष में 53,312 वोट आए थे. पिछली बार यहां 43,275 वोटों के अंतर से हार जीत तय हुई थी. जबकि 25,746 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार संजय कुमार साहा तीसरे नंबर पर रहे थे.

इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार समर मुखर्जी ने 6,861 वोटों के अंतर से माकपा उम्मीदवार सैलेन सरकार को हराया था. समर मुखर्जी को 74,936 वोट हासिल हुए थे, जबकि माकपा उम्मीदवार को 68,075 वोट मिले थे. उस चुनाव में 3,457 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार अग्रवल्ला दिलीप चौथे नंबर पर रहे थे.

यह भी पढ़ें : हरीशचंद्रपुर सीट : बीजेपी, टीएमसी या कांग्रेस का होगा कब्जा? जनता करेगी फैसला

रतुआ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 2,37,150 वोटर्स हैं. इनमें से 1,23,961 पुरुष मतदाता हैं तो 1,13,184 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां वोट प्रतिशत 77.6 रहा था. पिछले चुनाव में कुल 1,69,828 वोट पड़े थे.