पुडुचेरी चुनाव की तारीख तय, 6 अप्रैल को वोटिंग, 2 मई को आएंगे नतीजे

पुडुचेरी में एक चरण में चुनाव होंगे और चुनाव की अधिसूचना 12 मार्च को जारी की जाएगी. पुडुचेरी चुनाव में नामांकन की आखिरी तिथि 19 मार्च और नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी. वहीं नाम वापसी की तारीख 22 मार्च है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Sunil Arora-Chief Election Commissioner

Sunil Arora-Chief Election Commissioner ( Photo Credit : ANI )

Puducherry Vidhan Sabha Election: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry) में विधानसभा चुनाव के लिए आज यानि शुक्रवार (26 फरवरी 2021) को तारीखों का ऐलान हो गया है. दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके चुनाव की तारीखों की घोषणा की. 6 अप्रैल को पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे और 2 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. पुडुचेरी में एक चरण में चुनाव होंगे और चुनाव की अधिसूचना 12 मार्च को जारी की जाएगी. पुडुचेरी चुनाव में नामांकन की आखिरी तिथि 19 मार्च और नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी. वहीं नाम वापसी की तारीख 22 मार्च है. चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए चुनाव होंगे और सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने कहा कि मतदाताओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि महामारी के बाद इलेक्शन कमीशन ने सफल चुनाव कराए हैं. सभी चुनावी राज्यों में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दौरा किया है. पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय सुरक्षाबलों तैनात किया जाएगा. संवेदनशील बूथों की पहचान की गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होंगे चुनाव, 27 अप्रैल को पहले चरण का मतदान - EC

पुडुचेरी में इसी हफ्ते राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदला है. यहां विधानसभा की 30 सीटें हैं. केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में वी. नारायण सामी मुख्यमंत्री थे लेकिन हाल ही में विधानसभा में बहुमत साबित ना करने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. वर्तमान में यहां राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 15 सीटें जीती थी. उसके बाद एआईएडीएमके को 4, एआईएनआरसी को 8, डीएमके को 2 और अन्य को 1 सीटें मिली थीं. यहां सरकार बनाने के लिए 16 सीटों की जरूरत होती है. पुडुचेरी में 3 मनोनीत पद भी हैं जिन पर बीजेपी के नेता काबिज हैं. पिछले दिनों पुडुचेरी की राजनीति में काफी उथल-पुथल देखने को मिली थी. बहुमत साबित नहीं कर पाने की वजह से वहां कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. फिलहाल राज्य में राष्‍ट्रपति शासन लगा हुआ है.

पुडुचेरी में कुल 30 विधानसभा सीट
बता दें कि पुडुचेरी में कुल 30 विधानसभा सीट है. पुडुचेरी विधानसभा में तीन सदस्य को नामित किया जाता है. 1963 में तीन सदस्यों को नामित करने का प्रविधान किया गया था. 1985 में  पहली बार एमओएच फारूक की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इसका इस्तेमाल किया गया था और उस समय से अभी तक यह लगातार जारी है.

यह भी पढ़ें: बंगाल समेत इन राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, जानें कब कहां होगी वोटिंग

2016 के कांग्रेस को मिली थी 15 सीट
2016 के चुनाव में कांग्रेस ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने डीएमके साथ मिलकर सरकार बनाई थी. मुख्य विपक्षी दल एआईएनआरसी को 8 सीटों पर जीत मिली थी. बता दें कि कांग्रेस और डीएमके गठबंधन सरकार के कई विधायकों के द्वारा इस्‍तीफा दिए जाने की वजह से सदन में वी. नारायणसामी के नेतृत्व वाली सरकार का संख्या बल सिर्फ 11 रह गया था. विपक्ष के पास मौजूदा समय में 14 विधायक थे.

यह भी पढ़ें: हो गया 'चुनावी शंखनाद', 27 मार्च से 5 राज्यों में होंगे चुनाव

फिलहाल लगा है राष्ट्रपति शासन
कांग्रेस सरकार के गिर जाने के बाद किसी भी पार्टी ने पुडुचेरी में सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया था. राष्ट्रपति ने केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की सरकार अधिनियम, 1963 (1963 का 20) के विभिन्न प्रावधानों को निलंबित कर दिया है. केंद्र सरकार की सिफारिश पर राज्य में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी अधिसूचना में के मुताबिक 22 फरवरी को केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की प्रशासक से मिली रिपोर्ट के बाद राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला किया गया है. 

HIGHLIGHTS

  • 6 अप्रैल को पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे, 2 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे
  • पुडुचेरी में एक चरण में चुनाव होंगे और चुनाव की अधिसूचना 12 मार्च को जारी की जाएगी

Source : News Nation Bureau

पुडुचेरी विधानसभा चुनाव Puducherry Election Puducherry Politcs Puducherry Vidhan Sabha Election Dates Puducherry Chunav Date पुडुचेरी चुनाव puducherry Puducherry Assembly Puducherry Election 2021
      
Advertisment