logo-image

बंगाल में 8 चरण, असम में 3 चरण और केरल-तमिलनाडु-पुडुचेरी में एक चरण में होंगे चुनाव

चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस (Election Commission Press Conference) Live : पश्चिम बंगाल और केरल समेत देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो गया है.

Updated on: 26 Feb 2021, 05:44 PM

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस (Election Commission Press Conference) Live : पश्चिम बंगाल और केरल समेत देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने 4 प्रदेश और 1 केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिन राज्यों में चुनाव होना है उनमें चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश शामिल है. पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में यह विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि चुनाव आयोग मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम घोषित करेगा. हालांकि, चुनाव आयोग ने तेजी दिखाते हुए आज ही चुनाव कार्यक्रम घोषित करने का फैसला किया है.

calenderIcon 17:31 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में 8 फेस में चुनाव होगा. पहले फेस में 27 मार्च को चुनाव. दूसरे चरण में 1 अप्रैल, तीसरे चरण में 6 अप्रैल, चौथे चरण में 10 अप्रैल, 5वें चरण में 17 अप्रैल, 6वें चरण में 22 अप्रैल, 7वें चरण में 26 अप्रैल और 8वें चरण में 29 अप्रैल को मतदान होंगे.

calenderIcon 17:23 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में 8 फेस में चुनाव होगा- EC

calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

पुडुचेरी में एक चरण में वोटिंग होगी. यहां 6 अप्रैल को मतदान होगा- EC

calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु में एक चरण में वोटिंग होगी. यहां 6 अप्रैल को मतदान होगा- EC

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

केरल में एक चरण में मतदान होगा. केरल में 6 अप्रैल को मतदान होगा- EC

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

असम में 3 चरणों में होंगे चुनाव. 27 मार्च को पहले चरण का मतदान, 1 अप्रैल को दूसरे चरण और 6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होगा- EC

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

2 मई को सभी राज्यों के एक साथ नतीजे आएंगे- EC

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

पोलिंग स्टेशनों पर पीने के पानी, बिजली, वेटिंग एरिया, सैनिटाइजर, मास्क, सोप वाटर, वील चेयर आदि की व्यवस्था की जाएगी - EC

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

पुडुचेरी में एक सीट पर खर्च की सीमा 22 लाख रूपये - EC

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

उपचुनावों के लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा- EC

calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

चुनाव के दौरान किसी भी समस्या के लिए इलेक्शन कमीशन ने टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया.

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

असम में एस श्रीनिवासन पर्यवेक्षक होंगे - EC

calenderIcon 17:05 (IST)
shareIcon

संवेदनशील केंद्रों की वीडियोग्राफी होगी - EC

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में अजय नाइक पर्यवेक्षक होंगे. पुडुचेरी में मंजीत सिंह पर्यवेक्षक होंगे- EC

calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

बंगाल समेत दूसरे राज्यों पर संवेदनशील केंद्रों पर CRPF की तैनाती होगी - EC

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

रोड शो में 5 गाड़ियों को ले जाने की अनुमति होगी. डोर टू डोर कैंपेन में सिर्फ 5 लोग ही होंगे- EC

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

नामांकन के लिए ऑनलाइन सुविधा होगी. सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा की जाएगी. नामांकन के वक्त 2 लोग मौजूद रहेंगे- EC

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

नामांकन के लिए ऑनलाइन सुविधा होगी- EC

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग ने मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया है.

calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

सभी चुनाव अधिकारियों का टीकाकरण होगा. आयोग के अधिकारियों को वैक्सीन लगवाएंगे- EC

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

असम में 33 हजार मतदान केंद्र होंगे. तमिलनाडु में 66 हजार, बंगाल में एक लाख से ज्यादा मतदान केंद्र होंगे- सुनील अरोड़ा

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

चारों राज्यों में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. 2.70 लाख बूथों पर मतदान होगा- सुनील अरोड़ा

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

सभी 5 प्रदेशों में 824 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. 18 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे- सुनील अरोड़ा

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

4 राज्यों और एक केंद्र शासित राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे- सुनील अरोड़ा

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के दौर में बिहार में चुनाव सफल रहा. वहां 57.34 फीसदी रिकॉर्ड मतदान हुआ- सुनील अरोड़ा

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

सुनील अरोड़ा ने मेडिकल स्टाफ समेत सभी कोरोना वॉरियर्स को श्रद्धांजलि दी.

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

चुनावों के दौरान मतदाताओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा- सुनील अरोड़ा

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए चुनाव होंगे. कोरोना गाइडलाइन का पालन होगा- EC

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. 

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. थोड़ी देर में 5 राज्यों में चुनावों का ऐलान होगा.

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

चुनावों की तारीखों से पहले पुडुचेरी की जनता को राहत

चुनावों की तारीखों से पहले पुडुचेरी में पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है. पुडुचेरी की राज्यपाल ने पेट्रोल-डीजल से 2 फीसदी VAT घटा दिया है.

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

किस राज्य में कितनी विधानसभा सीटें

पांच राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव. जानिए किस राज्य में कितनी विधानसभा सीटें हैं...


पश्चिम बंगाल- कुल विधानसभा सीट 294
असम- कुल विधानसभा सीट 126
केरल- कुल विधानसभा सीट 140
तमिलनाडु- कुल विधानसभा सीट 234
पुड्डुचेरी- कुल विधानसभा सीट 30

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

किस राज्य में किसकी सरकार

किस राज्य में किसकी सरकार


पश्चिम बंगाल- टीएमसी
असम- बीजेपी
केरल- एलडीएफ
तमिलनाडु- एआईएडीएमके
पुड्डुचेरी- फिलहाल राष्ट्रपति शासन

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

चुनाव की तारीखों से पहले ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों से पहले ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने मजदूरी को 144 रुपये से 202 रुपये करने की घोषणा की है.