Poll of Exit Polls 2022: मतदान खत्म होते ही देखें, कहां बनेगी किसकी सरकार

Exit Poll 2022: आज शाम 6 बजे उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही पांच राज्यों के चुनाव संपन्न हो जाएंगे. आज शाम को यूपी के 7वें चरण का मतदान खत्म होते काफी हद तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि किस राज्य में किसकी सरकार बन रही है.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
exit poll  1

Poll of Exit Polls 2022: मतदान खत्म होते ही देखें, कहां बनेगी किसकी सर( Photo Credit : News Nation)

Exit Poll 2022: आज शाम 6 बजे उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही पांच राज्यों के चुनाव संपन्न हो जाएंगे. जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं, उनमें यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर शामिल हैं. उनके चुनावी नतीजे तो 10 मार्च को आएंगे, लेकिन आज शाम को यूपी के 7वें चरण का मतदान खत्म होते ही Exit Poll आने के बाद काफी हद तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि किस राज्य में किसकी सरकार बन रही है. न्यूज नेशन पर आप पांच राज्यों का महा एग्जिट पोल रात 8.58 बजे देख सकेंगे. इसके अलावा www.newsnationtv.com पर जाकर भी आप Poll of Exit Polls 2022 से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Advertisment


ये भी पढ़ेंः मतगणना के दौरान ईवीएम से खेला रोकने के लिए सपा, बसपा और रालोद ने उठाया ये अनोखा कदम

दरअसल, गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव संपन्न हो चुके हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में आज 7वें चरण का मतदान चल रहा है. यहां मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.  लिहाजा, मतदान होते ही Exit Poll आने शुरू हो जाएंगे. गौरतलब है कि चुनाव आयोग के निर्देश की वजह से चुनाव संपन्न होने से पहले कहीं भी Exit Poll नहीं दिखाया जा सकता है. गौरतलब है कि चुनाव के दौरान Exit Poll पर निर्वाचन आयोग बैन लगा रखा है. पहले चरण के मतदान 10 फरवरी से आखिरी चरण के मतदान 7 मार्च तक Exit Poll दिखाया नहीं जा सकता था. लिहाजा, अब चुनाव खत्म होते ही उसका प्रसारण शुरू हो जाएगा. 

HIGHLIGHTS

  • यूपी-पंजाब-उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर में किसकी बनेगी सरकार
  • आज शाम 5 राज्यों के एग्जिट पोल से साफ हो जाएगी तस्वीर
  • ोयूपी में मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल आने हो जाएंगे शुरू
uttar pradesh assambly election opinion poll 2022 up exit poll 2022 up opinion poll 2022 up election exit poll up exit poll up opinion poll 2022 Exit poll 2022 2022 election exit poll up-election-2022 uttar pradesh exit poll 2020 exit poll up election 202
      
Advertisment