logo-image

पीएम मोदी यूपी चुनाव में व्यस्त हैं और यूक्रेन में भारतीय परेशान हो रहे हैं- ममता बनर्जी

पीएम मोदी के अलावा सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेता अलग-अलग जिलों में रैली और रोडशो करेंगे.

Updated on: 02 Mar 2022, 06:30 PM

लखनऊ:

UP Election 2022:  यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के का सियासी संग्राम पूर्वांचल पहुंच गया है. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंग दी है. पूर्वांचल सीटों पर अधिक से अधिक सीटों पर जीत के लिए सभी दिग्गज नेता अपनी जोर लगाते हुए मैदान में उतर पड़े हैं. छठे चरण के लिए प्रचार कल समाप्त हो गया.आखिरी चरण के लिए सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ जनसभाएं हैं और रोड शो हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को यूपी में जनसभाओं के जरिये जनता को साधेंगे.

यह भी पढ़ें : 'विश्व गुरु' बनने के लिए प्राचीन गौरव और सच्चाई स्थापित करनी होगी

पीएम मोदी के अलावा सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेता अलग -अलग जिलों में रैली और रोडशो करेंगे. संभावित प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को सुबह 10:50 बजे दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 12:05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 

आज का ये है कार्यक्रम :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभाएं..

-रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र) जनसभा- 1 बजे

-गाज़ीपुर जनसभा- 2 बजे

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश

-जनसभा, मधुबन विधानसभा,11.30 बजे

-जनसभा,घोसी विधानसभा,12.30 बजे

-जनसभा,मऊ सदर व मोहम्मदाबाद गोहना वि.स.हेतु,1.30 बजे

आजमगढ़

-जनसभा,आजमगढ़ सदर विधानसभा,2.40 बजे

-जनसभा, सगड़ी विधानसभा,3.30 बजे

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम

-सुबह 11: 45 बजे बाल्मीकि इंटर कालेज बलुवा सकलडीहा, चन्दौली

-दोपहर 1 बजे कालेज केराकत मछलीशहर जौनपुर

-दोपहर 2:30 महाविद्यालय मोहब्बतपुर मुबारकपुर आजमगढ़ 
 

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम

-शाम 4:30 बजे वाराणसी में उद्यमियों को संबोधित करेंगे बीजेपी अध्यक्ष, महमूरगंज रोड वाराणसी 

-वाराणसी,शाम 6:15 बजे प्रबुद्ध समाज को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा 


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम : 

-जनसभा, सुबह 11: 30 बजे देवरी विरोही, मिर्जापुर

-जनसभा,दोपहर 1 बजे बबूरी जूनियर हाई स्कूल दीन दयाल नगर चन्दौली 

बीजेपी उत्तरप्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मीरजापुर, चन्दौली व गाजीपुर में

-जनसभा,सुबह 11 बजे रामलीला मैदान, कलवारी, मड़िहान, मीरजापुर 

-दोपहर 12 बजे लक्ष्मीलॉन चकिया चन्दौली

-दोपहर 1:30 बजे आरटीआई ग्राउण्ड गाजीपुर में पीएम मोदी की जनसभा में होंगे शामिल

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी सोनभद्र और भदोही में

-सुबह 11:25 बजे पीएम मोदी की जनसभा में होंगे शामिल,इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में कार्यक्रम

-दोपहर 3:30 बजे भवानीपुर घुसिया औराई भदोही में

-जनसभा,शाम 4:30 बजे मिनी स्टेडियम चकमनधाता गोपीगंज भदोही

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon


पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से जब पीएम को उनके पत्र के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने सरकार को बिना शर्त समर्थन की पेशकश की और जरूरत पड़ने पर सर्वदलीय बैठक के लिए सुझाव दिया.

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह (पीएम मोदी) यूपी चुनाव में व्यस्त हैं. इसलिए मैं भी यूपी जा रहा हूं. लेकिन मैंने उसके बाद अपने कर्तव्यों का पालन किया है. 


 


 

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कोई मर गया, कोई इधर-उधर से जा रहा है. कोई बंकरों में इंतजार कर रहा है, कोई रोमानिया में इंतजार कर रहा है, किसी को खाना नहीं मिल रहा है. वे भोजन की तलाश करते हैं और मारे जाते हैं. जब सरकार को यूक्रेन के बारे में पता था, तो वे छात्रों को पहले क्यों नहीं लाए? 

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सरकार की आलोचना नहीं करना चाहती, खासकर विदेश मामलों के मामले में, क्योंकि हम एक हैं. लेकिन कभी-कभी मैंने देखा है कि बाहरी मामले मायने रखते हैं, कुछ समन्वय अंतर और राजनीतिक व्यवसाय के कारण, हम पिछड़ रहे हैं और हमारे छात्र वहीं फंस गए हैं. 

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

कोलकाता एयरपोर्ट पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बोली-मैं अखिलेश यादव के लिए प्रचार करने वाराणसी जा रहा हूं. मैं मंदिर जाऊंगी. मैं लोगों का आशीर्वाद लेकर यूपी जा रही हूं.

calenderIcon 15:56 (IST)
shareIcon

गाजीपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा-एक-एक वोट हमें आगामी विधानसभा चुनावों में जीत के रिकॉर्ड तक ले जाएगा. यह हमें विकास और वृद्धि के लिए काम करने की नई ऊर्जा देगा. हर वोट उन 'परिवारवादी' पार्टियों को करारा जवाब देगा. 

calenderIcon 15:55 (IST)
shareIcon

एक-एक वोट हमें आगामी विधानसभा चुनावों में जीत के रिकॉर्ड तक ले जाएगा : PM मोदी 

calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

PM मोदी बोले-भारत की बढ़ती ताकत ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने में सक्षम बनाया.