पीएम मोदी यूपी चुनाव में व्यस्त हैं और यूक्रेन में भारतीय परेशान हो रहे हैं- ममता बनर्जी

पीएम मोदी के अलावा सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेता अलग-अलग जिलों में रैली और रोडशो करेंगे.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
MAMTA BANERJEE

ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल( Photo Credit : File Photo)

UP Election 2022:  यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के का सियासी संग्राम पूर्वांचल पहुंच गया है. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंग दी है. पूर्वांचल सीटों पर अधिक से अधिक सीटों पर जीत के लिए सभी दिग्गज नेता अपनी जोर लगाते हुए मैदान में उतर पड़े हैं. छठे चरण के लिए प्रचार कल समाप्त हो गया.आखिरी चरण के लिए सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ जनसभाएं हैं और रोड शो हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को यूपी में जनसभाओं के जरिये जनता को साधेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : 'विश्व गुरु' बनने के लिए प्राचीन गौरव और सच्चाई स्थापित करनी होगी

पीएम मोदी के अलावा सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेता अलग -अलग जिलों में रैली और रोडशो करेंगे. संभावित प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को सुबह 10:50 बजे दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 12:05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 

आज का ये है कार्यक्रम :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभाएं..

-रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र) जनसभा- 1 बजे

-गाज़ीपुर जनसभा- 2 बजे

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश

-जनसभा, मधुबन विधानसभा,11.30 बजे

-जनसभा,घोसी विधानसभा,12.30 बजे

-जनसभा,मऊ सदर व मोहम्मदाबाद गोहना वि.स.हेतु,1.30 बजे

आजमगढ़

-जनसभा,आजमगढ़ सदर विधानसभा,2.40 बजे

-जनसभा, सगड़ी विधानसभा,3.30 बजे

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम

-सुबह 11: 45 बजे बाल्मीकि इंटर कालेज बलुवा सकलडीहा, चन्दौली

-दोपहर 1 बजे कालेज केराकत मछलीशहर जौनपुर

-दोपहर 2:30 महाविद्यालय मोहब्बतपुर मुबारकपुर आजमगढ़ 
 

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम

-शाम 4:30 बजे वाराणसी में उद्यमियों को संबोधित करेंगे बीजेपी अध्यक्ष, महमूरगंज रोड वाराणसी 

-वाराणसी,शाम 6:15 बजे प्रबुद्ध समाज को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा 


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम : 

-जनसभा, सुबह 11: 30 बजे देवरी विरोही, मिर्जापुर

-जनसभा,दोपहर 1 बजे बबूरी जूनियर हाई स्कूल दीन दयाल नगर चन्दौली 

बीजेपी उत्तरप्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मीरजापुर, चन्दौली व गाजीपुर में

-जनसभा,सुबह 11 बजे रामलीला मैदान, कलवारी, मड़िहान, मीरजापुर 

-दोपहर 12 बजे लक्ष्मीलॉन चकिया चन्दौली

-दोपहर 1:30 बजे आरटीआई ग्राउण्ड गाजीपुर में पीएम मोदी की जनसभा में होंगे शामिल

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी सोनभद्र और भदोही में

-सुबह 11:25 बजे पीएम मोदी की जनसभा में होंगे शामिल,इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में कार्यक्रम

-दोपहर 3:30 बजे भवानीपुर घुसिया औराई भदोही में

-जनसभा,शाम 4:30 बजे मिनी स्टेडियम चकमनधाता गोपीगंज भदोही

assembly-elections-2022
      
Advertisment