logo-image

हानसान विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा, अब किसे मिलेगा मौका

साल 2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हानसान विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मिल्टन राशिद ने चुनाव जीता था. कांग्रेस के मिल्टन राशिद ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) के असित कुमार मल को 16,154 वोटों से हराया था.

Updated on: 15 Mar 2021, 03:34 PM

highlights

  • हानसान सीट पर कांग्रेस के मिल्टन राशिद हैं मौजूदा विधायक
  • मिल्टन राशिद ने TMC के असित कुमार मल को दी थी शिकस्त

नई दिल्ली:

West Bengal Assembly Elections 2021 : Hansan Vidhan Sabha Constituency - पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर सत्ताधारी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. बंगाल की सत्ता को देखते हुए हानसान विधानसभा सीट काफी अहम मानी जा रही है. जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति के तहत तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी, टीएमसी और वामदलों के नेता लगातार घर-घर जाकर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. हानसान विधानसभा सीट बीरभूम जिले में आती है, जहां चुनावी तापमान चढ़ गया है. इस सीट पर कांग्रेस के मिल्टन राशिद मौजूदा विधायक हैं.

ये भी पढ़ें- रामपुरहाट विधानसभा सीट पर कौन-कितने पानी में, यहां देखें आंकड़े

2016 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मिल्टन राशिद ने जीता था चुनाव
साल 2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हानसान विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मिल्टन राशिद ने चुनाव जीता था. कांग्रेस के मिल्टन राशिद ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) के असित कुमार मल को 16,154 वोटों से हराया था. मिल्टन राशिद को 92,619 वोट मिले थे तो असित कुमार मल को 76,465 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, बीजेपी की उम्मीदवार रूपारानी मंडल तीसरे स्थान पर रहे थे, उन्हें 7662 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें- मयूरेश्वर विधानसभा सीट पर TMC की पकड़ मजबूत, देखें क्या कहते हैं आंकड़े

84.6 फीसदी वोटरों ने डाला था वोट
2016 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, हानसान विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,19,322 वोटर्स हैं. जिनमें 1,12,860 पुरुष और 1,06,459 महिला वोटर्स शामिल हैं. बीते चुनाव में कुल 1,83,073 वोटरों ने मतदान किया था. 2016 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 84.6 फीसदी वोटिंग हुई थी.

ये भी पढ़ें- सैंथिया विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी, यहां देखें किसका पलड़ा भारी

2011 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के असित कुमार मल ने जीता था चुनाव
साल 2011 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के असित कुमार मल ने हानसान विधानसभा सीट पर चुनाव जीता था. कांग्रेस के असित कुमार मल ने रेवोल्यूशनरी कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के कमल हसन को 26,452 वोटों से हरा दिया था. निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद रफीउद्दीन तीसरे स्थान पर रहे थे, उन्हें 27,461 वोट मिले थे.