logo-image

सैंथिया विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी, यहां देखें किसका पलड़ा भारी

साल 2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सैंथिया विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नीलाबती साहा ने चुनाव जीता था. TMC के नीलाबती साहा ने CPI-M के धीरेन बागड़ी को 38,611 वोटों से हराया था.

Updated on: 15 Mar 2021, 09:13 AM

highlights

  • सैंथिया सीट पर TMC के नीलाबती साहा हैं मौजूदा विधायक
  • नीलाबती साहा ने CPI-M के धीरेन बागड़ी को दी थी मात

नई दिल्ली:

West Bengal Assembly Elections 2021 : Sainthia Vidhan Sabha Constituency - पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर सत्ताधारी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. बंगाल की सत्ता को देखते हुए सैंथिया विधानसभा सीट काफी अहम मानी जा रही है. जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति के तहत तैयारियां शुरू कर दी हैं. सैंथिया विधानसभा सीट बीरभूम जिले में आती है. यह सीट SC उम्मीदवार के लिए आरक्षित है, जहां चुनावी तापमान चढ़ गया है. इस सीट पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नीलाबती साहा मौजूदा विधायक हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस साल 8 चरणों में चुनाव होंगे.

ये भी पढ़ें- लैबपुर विधानसभा सीट पर किसका पलड़ा भारी, यहां देखें शह-मात की बिसात

2016 विधानसभा चुनाव में TMC के नीलाबती साहा ने जीता था चुनाव
साल 2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सैंथिया विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नीलाबती साहा ने चुनाव जीता था. TMC के नीलाबती साहा ने CPI-M के धीरेन बागड़ी को 38,611 वोटों से हराया था. नीलाबती साहा को 1,03,376 वोट मिले थे तो धीरेन बागड़ी को 64,765 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, बीजेपी के उम्मीदवार पिया साहा तीसरे स्थान पर रहे थे, उन्हें 24,029 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें- नानूर विधानसभा सीट पर किसे मिलेगी जीत, किस मिलेगी हार, क्या कहते हैं आंकड़े

87.2 फीसदी वोटरों ने डाला था वोट
2016 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, सैंथिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,27,208 वोटर्स हैं. जिनमें 1,17,001 पुरुष और 1,10,207 महिला वोटर्स शामिल हैं. बीते चुनाव में कुल 1,95,564 वोटरों ने मतदान किया था. 2016 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 87.2 फीसदी वोटिंग हुई थी.

ये भी पढ़ें- बोलपुर विधानसभा सीट पर किसका पलड़ा भारी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

2011 विधानसभा चुनाव में CPI-M के धीरेन बागड़ी ने जीता था चुनाव
साल 2011 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में CPI-M के धीरेन बागड़ी ने सैंथिया विधानसभा सीट पर चुनाव जीता था. CPI-M के धीरेन बागड़ी ने TMC के परीक्षित बाला को 4318 वोटों से हरा दिया था. बीजेपी के उम्मीदवार शिवनाथ साहा तीसरे स्थान पर रहे थे, उन्हें 8786 वोट मिले थे.