/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/goa-election-result-83.jpg)
GOA Elections Results 2022( Photo Credit : News Nation)
GOA Election Result 2022: गोवा में किसके सिर पर होगा ताज, इसका परिणाम आने में बस चंद घटे ही बचे हैं. लगभग 11 घंटे बाद यानि 10 मार्च को विधानसभा की सभी 40 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे (Goa Election Result) घोषित किए जाएंगे. ज्यादातर एग्जिट पोल में गोवा में त्रिशंकु विधानसभा (Goa Chunav Result) का अनुमान जताया गया है. यहां बीजेपी ने एक बार फिर सीएम प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) के चेहरे को आगे रखते हुए चुनाव लड़ा. वहीं आम आदमी पार्टी और टीएमसी भी इस बार ताकत झोंक रही हैं. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भंडारी समुदाय से आने वाले अमित पालेकर (Amit Palekar) को अपना सीएम कैंडिडेट घोषित किया. चुनाव संबंधी पल-पल की अपडेट और ताजा रुझान के लिए आप न्यूज नेशन टीवी, न्यूज नेशन वेबसाइट और न्यूज नेशन ऐप पर बने रहिए.
यह भी पढ़ें : Assembly Election Results: कब और कहां देखें 5 राज्यों में चुनाव के नतीजे
Source : News Nation Bureau