logo-image

दिनहाटा विधानसभा सीट पर TMC-AlFB में कौन मारेगा बाजी, समझिए BJP की रणनीति

दिनहाटा विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. दिनहाटा विधानसभा क्षेत्र कूच बिहार जिले के अंतर्गत आती है.

Updated on: 26 Dec 2020, 02:57 PM

दिनहाटा:

दिनहाटा विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. दिनहाटा विधानसभा क्षेत्र कूच बिहार जिले के अंतर्गत आती है. इस क्षेत्र में इस बार किसका परचम लहराएगा. यह तो भविष्य के गर्भ में है, लेकिन चुनावी फिजा बनना शुरू हो गया. स्थानीय नेता अपनी दावेदारी ठोकनी शुरू कर दी है. लिहाजा, इस बार विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता ही तय करेगी. 

यह भी पढ़ें : शीतल कुची विधानसभा सीट पर TMC- कांग्रेस- BJP में होता है कड़ा मुकाबला

साल 2016 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 82 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस सीट पर साल 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्‍लॉक को 21793 वोटों के मार्जिन से हराया था. टीएमसी के उदयन गुहा ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्‍लॉक के प्रत्याशी अक्षय ठाकुर को हराया था. इस विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के Sachindra रहे थे. वहीं, चौथे नंबर पर बीएसपी के देवेंद्र एन थे.

यह भी पढ़ें : कूच बिहार दक्षिण विधानसभा सीट पर होती है कड़ी टक्कर, जानें समीकरण

इस विधानसभा सीट पर कुल दो लाख तीहत्तर हजार दो सौ चौरांवें (273294) मतदाता हैं. दो लाख तेइस हजार सात सौ तीरासी (223783) मतदाताओं ने वोट किया था. पश्चिम बंगाल की इस विधानसभा सीट पर 51 प्रतिशत पुरुष मतदाता हैं, वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 48 प्रतिशत हैं.