सीताई विधानसभा कूच बिहार जिले के तहत आता है. इस विधानसभा क्षेत्र में ममता की पार्टी टीएमसी का दबदबा है. इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बीजेपी को सीधे टक्कर देती दिखाई दे रही है. बीजेपी पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा हो लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साध रही है. क्योंकि बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे. कुछ दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला हुआ था. जिसके बाद बीजेपी ममता बनर्जी पर आक्रामक हो गई है. शीतल कुची विधानसभा पर बीजेपी तीसरे नंबर थी, लेकिन इस बार जीतने की पूरी कोशिश करेगी.
यह भी पढ़ें : शीतलकुची विधानसभा सीट पर TMC और CPM में इस बार भी हो सकता है कड़ा मुकाबला
साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर टीएमसी के जगदीश ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के केशब चै को हराया था. वहीं, तीसरे पर नंबर भारतीय जनता पार्टी रही.इस सीट पर बीजेपी के भाबें चा को (27809) करीब 13 प्रतिशत वोट मिले थे. टीएमसी के जगदीश ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के केशब चै को 25 हजार 2 सौ 51 वोटों से हराया था.
यह भी पढ़ें : कूच बिहार दक्षिण विधानसभा सीट पर होती है कड़ी टक्कर, जानें समीकरण
इस विधानसभा सीट पर कुल दो लाख बासठ हजार पांच सौ पैंसठ (262565 ) मतदाता हैं. दो लाख आठ हजार तीन सौ (218300) मतदाताओं ने वोट किया था. पश्चिम बंगाल की इस विधानसभा सीट पर 52 प्रतिशत पुरुष मतदाता हैं, वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 47 प्रतिशत हैं.
Source : News Nation Bureau