ख्याली पुलाव से कम नहीं है कांग्रेसी घोषणापत्र : कोठियाल

आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जमकर निशाना साधा है. कर्नल कोठियाल ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस का यह पूरा घोषणापत्र ख्याली पुलाव की तरह है.

आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जमकर निशाना साधा है. कर्नल कोठियाल ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस का यह पूरा घोषणापत्र ख्याली पुलाव की तरह है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
kothiyal

faile photo( Photo Credit : NEWS NATION)

आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जमकर निशाना साधा है. कर्नल कोठियाल ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस का यह पूरा घोषणापत्र ख्याली पुलाव की तरह है.  कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे दिल्ली मॉडल की कॉपी की गई हो. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि फ्री बिजली देने पर कांग्रेस आम आदमी पार्टी पर निशाना साधती थी, लेकिन अब कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कही है ,जबकि इनके नेता करण माहरा कहते थे कि मुफ्त बिजली देना सिर्फ एक जुमला है. बिजली के मामले में इनकी पार्टी में आपस में ही मतभेद है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Indian Railways: अब रेल सफर में रोड़ा नहीं बनेगा कोहरा, रेलवे ने निकाला तोड़

उन्होंने कहा कि जिन जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है ,कांग्रेस यह बताए कि आखिर उन राज्यों में क्या वह 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रहे हैं. उन्होंने बेरोजगारों को 4 लाख नौकरी देने वाले बात पर भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इनके स्वघोषित मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी की गारंटी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि, 6 महीने में एक लाख रोजगार देना संभव नहीं है ,और आज यह चार लाख बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कर रहे हैं. कर्नल कोठियाल ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड में 10 साल रही ,लेकिन 10 साल में इन्होंने विकास का एक भी कार्य उत्तराखंड में नहीं किया.

कांग्रेस ने अपने शासनकाल में प्रदेश में जमकर घोटाले किए हैं.  इनके मुंह से चार धाम का शब्द अच्छा नहीं लगता. उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में केदारनाथ धाम को भी नहीं बख्शा क्योंकि इनकी मंशा सिर्फ प्रदेश को लूटने की है. कर्नल कोठियाल ने कहा कि इनके नेता कभी बीजेपी में जाते हैं ,तो कभी बीजेपी से वापस कांग्रेस में चले आते हैं ,इनका दीन ईमान नहीं है इनको सिर्फ सत्ता का लोभ है और इनका एक ही मकसद जनता को लूटना है.

Source : News Nation Bureau

election news aam aadmi party uttrakhand chunav news AAP party uttrakhnd news . kothiyal
      
Advertisment