मणिपुर के 60 सीटों पर इन्हें मिली जीत, देखें विजेता प्रत्याशियों की सूची

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने जनता, पीएम मोदी और नड्डा को जीत के लिए धन्यवाद दिया है.

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने जनता, पीएम मोदी और नड्डा को जीत के लिए धन्यवाद दिया है.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Manipur Election result 2022

Manipur Election result 2022 ( Photo Credit : Twitter)

Manipur Election Result : भाजपा ने मणिपुर में भी परचम लहराया है. राज्य के 60 सीटों पर बीजेपी का ही दबदबा रहा. राज्य में सत्ता में आने के लिए एक बार फिर से कांग्रेस पिछड़ गई है. सीटों की बात करें तो बीजेपी ने मणिपुर में 32 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही बीजेपी को राज्य में सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत भी मिल गया है. वहीं राज्य में जेडीयू को छह सीटों पर जीत मिली है. जबकि कांग्रेस को पांच सीटें, एनपीपी को सात, एनपीएफ को पांच, केपीए को दो और निर्दलीय ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने जनता, पीएम मोदी और नड्डा को जीत के लिए धन्यवाद दिया है. आइए देखते हैं कि किन सीटों पर कौन से प्रत्याशियों को जीत मिली है उसकी पूरी सूची.

Advertisment

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में किन प्रत्याशियों को मिली जीत, देखें सभी 70 सीटों की पूरी सूची

सभी विजेता प्रत्याशियों की सूची :

सीटजीतने वाले उम्मीदवारपार्टी
अन्‍ड्रोथौनाओजम श्यामकुमारबीजेपी
विषेनपुरकोन्थौजम गोविन्दास सिंहबीजेपी
चंडेल (अ.ज.जा.)एसएस. ओलिशबीजेपी
चिंगाड (अ.ज.जा.)खाशिम वशुमएनपीएफ
चुराचन्‍दपुर (अ.ज.जा.)एल.एम. खाउतेजेडीयू
हींनगंगनोंथोम्बम बीरेन सिंहबीजेपी
हीरोकथोकचोम राधेश्याम सिंहबीजेपी
हन्‍गलेप (अ.ज.जा.)लेटजमांग हौकिपबीजेपी
हियाँग्‍‍लमडः युम्नाम राधेश्याम सिंहबीजेपी
जिरिबाममोः आचाब उद्दिनजेडीयू
काक्चिंगमयांलमबम रमेशवर सिंहएनपीपी
कन्‍गपोकपीनेम्चा किप्गैनबीजेपी
कारोंग (अ.ज.जा.)जे कुमो सानिर्दलीय
केराओलौरेमबम रामेश्वर मीतैबीजेपी
केइसेमथोंगसपम निशिकांत सिंहनिर्दलीय
खंगाबोकसूरजाकुमार ओकरमकांग्रेस
खेत्रीगाओशैख नूरुल हास्सनएनपीपी
खुन्‍द्राकपमथोकचोम लोकेश्वर सिंहकांग्रेस
खुराइलैशंथेम सुसिन्ड्रो मैतैबीजेपी
कोन्‍थाऊजमडा: सापम रन्जन सिंहबीजेपी
कुम्‍बीसानासम प्रेमचन्द्र सिंहबीजेपी
लाम्‍लाइखोंबान्ताबम ईबोम्चाबीजेपी
लामसांगसोरोकखाईबम राजेन सिंहबीजेपी
लांगथाबलकराम श्यामबीजेपी
लिलोंगमुहम्मद अब्दुल नासिरजेडीयू
माओ (अ.ज.जा.)लोसि दिखोएनपीएफ
मांयंग इम्‍फालकोंगखाम रोबिंद्रो सिंहबीजेपी
मोइरंगथोङाम शान्ति सिंहएनपीपी
नम्‍बोलथौनाओजम बसन्ता कुमार सिंहबीजेपी
नाओरिया पाँकंगलकपाशगोलशेम केबी देवीबीजेपी
नुन्‍गबा (अ.ज.जा.)दिगंङलुंग गैंगमेईबीजेपी
ओइनामइरेंबम नलिनि देबीएनपीपी
पटसोइसापम कुंजकेस्वोर (केबा) सिंहबीजेपी
फुन्‍गयार (अ.ज.जा.)लऐशीयो कऐशिंगएनपीएफ
सागोलबान्‍दराजकुमार इमो सिंहबीजेपी
सैकोट (अ.ज.जा.)पौलिनलाल हौकिपबीजेपी
सैंकुल (अ.ज.जा.)किमनेओ हाओकिप हांगशिंगकेपीए
सैतू (अ.ज.जा.)हाओखोलेत किपगेननिर्दलीय
सेकमाइहैखाम दींगो सिंहबीजेपी
सिंघाट (अ.ज.जा.)चिनलुनथंगकेपीए
सिंग्‍जामेईयुमनाम खेमचान्दं सिंहबीजेपी
सुग्‍नुकंगुजम रणजीत सिंहकांग्रेस
ताडुबी (अ.ज.जा.)एन कायिसीएनपीपी
तामेई (अ.ज.जा.)आवांगबो न्यूमाईएनपीएफ
तामेंलोंग (अ.ज.जा.)जाङँहेमलूंग पानमैएनपीपी
टेग्‍नोउपाललेटपाओ हॉकिपबीजेपी
थांगातोङ्ब्रम रोबिन्द्रो सिंहबीजेपी
थांगमेईबांदखुमुकचम जोइकिसन सिंहजेडीयू
थानलोन (अ.ज.जा.)बुंज़ागिन बाल्टेबीजेपी
थोंगजू
थोउबालओक्रम इबोबी सिंहकांग्रेस
तिपाईमुख (अ.ज.जा.)न्गुसंगलुर सानाटेजेडीयू
उखरूल (अ.ज.जा.)राम मुइवाएनपीएफ
उरीपोकख्वाईराकपम रघुमानी सिंहबीजेपी
बाब्‍गईडॉ. उसम देबेन सिंहबीजेपी
वाँग्‍जिंग टेन्‍थाप।अनम ब्रोजेन सिंहबीजेपी
बाँगखेडथंगजाम अरुणकुमारजेडीयू
वाँग्‍खेमकैशम मेघचन्द्रा सिंहकांग्रेस
बाँगोइखुराइजम लोकेन सिंहएनपीपी
यइश्‍कुलथोकचोम सत्यब्रत सिंहबीजेपी

Manipur CM N Biren Singh पूरी सूची जेडीयू मणिपुर बीजेपी complete list JDU Manipur BJP win 32 seats BJP total seats 60 मणिपुर चुनाव परिणाम KPA 60 लाख रामलला के दर्शन NPP
Advertisment