logo-image

मणिपुर के 60 सीटों पर इन्हें मिली जीत, देखें विजेता प्रत्याशियों की सूची

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने जनता, पीएम मोदी और नड्डा को जीत के लिए धन्यवाद दिया है.

Updated on: 11 Mar 2022, 12:15 PM

इंफाल:

Manipur Election Result : भाजपा ने मणिपुर में भी परचम लहराया है. राज्य के 60 सीटों पर बीजेपी का ही दबदबा रहा. राज्य में सत्ता में आने के लिए एक बार फिर से कांग्रेस पिछड़ गई है. सीटों की बात करें तो बीजेपी ने मणिपुर में 32 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही बीजेपी को राज्य में सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत भी मिल गया है. वहीं राज्य में जेडीयू को छह सीटों पर जीत मिली है. जबकि कांग्रेस को पांच सीटें, एनपीपी को सात, एनपीएफ को पांच, केपीए को दो और निर्दलीय ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने जनता, पीएम मोदी और नड्डा को जीत के लिए धन्यवाद दिया है. आइए देखते हैं कि किन सीटों पर कौन से प्रत्याशियों को जीत मिली है उसकी पूरी सूची.

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में किन प्रत्याशियों को मिली जीत, देखें सभी 70 सीटों की पूरी सूची

सभी विजेता प्रत्याशियों की सूची :

सीट जीतने वाले उम्मीदवार पार्टी
अन्‍ड्रो थौनाओजम श्यामकुमार बीजेपी
विषेनपुर कोन्थौजम गोविन्दास सिंह बीजेपी
चंडेल (अ.ज.जा.) एसएस. ओलिश बीजेपी
चिंगाड (अ.ज.जा.) खाशिम वशुम एनपीएफ
चुराचन्‍दपुर (अ.ज.जा.) एल.एम. खाउते जेडीयू
हींनगंग नोंथोम्बम बीरेन सिंह बीजेपी
हीरोक थोकचोम राधेश्याम सिंह बीजेपी
हन्‍गलेप (अ.ज.जा.) लेटजमांग हौकिप बीजेपी
हियाँग्‍‍लम डः युम्नाम राधेश्याम सिंह बीजेपी
जिरिबाम मोः आचाब उद्दिन जेडीयू
काक्चिंग मयांलमबम रमेशवर सिंह एनपीपी
कन्‍गपोकपी नेम्चा किप्गैन बीजेपी
कारोंग (अ.ज.जा.) जे कुमो सा निर्दलीय
केराओ लौरेमबम रामेश्वर मीतै बीजेपी
केइसेमथोंग सपम निशिकांत सिंह निर्दलीय
खंगाबोक सूरजाकुमार ओकरम कांग्रेस
खेत्रीगाओ शैख नूरुल हास्सन एनपीपी
खुन्‍द्राकपम थोकचोम लोकेश्वर सिंह कांग्रेस
खुराइ लैशंथेम सुसिन्ड्रो मैतै बीजेपी
कोन्‍थाऊजम डा: सापम रन्जन सिंह बीजेपी
कुम्‍बी सानासम प्रेमचन्द्र सिंह बीजेपी
लाम्‍लाइ खोंबान्ताबम ईबोम्चा बीजेपी
लामसांग सोरोकखाईबम राजेन सिंह बीजेपी
लांगथाबल कराम श्याम बीजेपी
लिलोंग मुहम्मद अब्दुल नासिर जेडीयू
माओ (अ.ज.जा.) लोसि दिखो एनपीएफ
मांयंग इम्‍फाल कोंगखाम रोबिंद्रो सिंह बीजेपी
मोइरंग थोङाम शान्ति सिंह एनपीपी
नम्‍बोल थौनाओजम बसन्ता कुमार सिंह बीजेपी
नाओरिया पाँकंगलकपा शगोलशेम केबी देवी बीजेपी
नुन्‍गबा (अ.ज.जा.) दिगंङलुंग गैंगमेई बीजेपी
ओइनाम इरेंबम नलिनि देबी एनपीपी
पटसोइ सापम कुंजकेस्वोर (केबा) सिंह बीजेपी
फुन्‍गयार (अ.ज.जा.) लऐशीयो कऐशिंग एनपीएफ
सागोलबान्‍द राजकुमार इमो सिंह बीजेपी
सैकोट (अ.ज.जा.) पौलिनलाल हौकिप बीजेपी
सैंकुल (अ.ज.जा.) किमनेओ हाओकिप हांगशिंग केपीए
सैतू (अ.ज.जा.) हाओखोलेत किपगेन निर्दलीय
सेकमाइ हैखाम दींगो सिंह बीजेपी
सिंघाट (अ.ज.जा.) चिनलुनथंग केपीए
सिंग्‍जामेई युमनाम खेमचान्दं सिंह बीजेपी
सुग्‍नु कंगुजम रणजीत सिंह कांग्रेस
ताडुबी (अ.ज.जा.) एन कायिसी एनपीपी
तामेई (अ.ज.जा.) आवांगबो न्यूमाई एनपीएफ
तामेंलोंग (अ.ज.जा.) जाङँहेमलूंग पानमै एनपीपी
टेग्‍नोउपाल लेटपाओ हॉकिप बीजेपी
थांगा तोङ्ब्रम रोबिन्द्रो सिंह बीजेपी
थांगमेईबांद खुमुकचम जोइकिसन सिंह जेडीयू
थानलोन (अ.ज.जा.) बुंज़ागिन बाल्टे बीजेपी
थोंगजू    
थोउबाल ओक्रम इबोबी सिंह कांग्रेस
तिपाईमुख (अ.ज.जा.) न्गुसंगलुर सानाटे जेडीयू
उखरूल (अ.ज.जा.) राम मुइवा एनपीएफ
उरीपोक ख्वाईराकपम रघुमानी सिंह बीजेपी
बाब्‍गई डॉ. उसम देबेन सिंह बीजेपी
वाँग्‍जिंग टेन्‍था प।अनम ब्रोजेन सिंह बीजेपी
बाँगखेड थंगजाम अरुणकुमार जेडीयू
वाँग्‍खेम कैशम मेघचन्द्रा सिंह कांग्रेस
बाँगोइ खुराइजम लोकेन सिंह एनपीपी
यइश्‍कुल थोकचोम सत्यब्रत सिंह बीजेपी