Advertisment

लखीमपुर खीरी में युवक ने ईवीएम पर डाला फेवीक्वीक, मचा बवाल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 जिले के 59 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच किसान आंदोलन में किसानों को कुचलने की घटना से विख्यात हुए लखीमपुर खीरी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई,

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
evm 38

ईसीएम के साथ चुनाव अधिकारी( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 जिले के 59 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच किसान आंदोलन में किसानों को कुचलने की घटना से विख्यात हुए लखीमपुर खीरी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने ईवीएम में फेवीक्विक डाल दिया. लखीमपुर खीरी की लखीमपुर सदर विधानसभा के कादीपुर सानी गांव में सुबह से ठीक-ठाक वोट डाले जा रहे थे. इसी बीच एक युवक ने ईवीएम मशीन पर फेवीक्विक लगा दिया. युवक की इस शरारत की वजह से लगभग 15 मिनट तक वोटिंग नहीं हो पाई. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार के लिए अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ेंः UP चुनाव: चौथे चरण में 231 प्रत्याशी करोड़पति, जानिए कौन कितने का मालिक

सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल पर डाला  फेवीक्वीक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवक ने ईवीएम में साइकिल वाले चुनाव चिन्ह के स्थान पर  फेवीक्विक  डाल दिया. वोटिंग मशीन पर  फेवीक्विक डालने की वजह से ईवीएम ने काम करना बंद कर दिया. इसके बाद पोलिंग बुथ पर मौजूद बीएलओ ने अधिकारियों को दी तो वहां खलबली मच गई. आनन-फानन में जिला प्रशासन ने ईवीएम बदलवा दी. युवक की इस शरारत की वजह से करीब 15 मिनट बाद मतदान रुका रहा. लखीमपुर खीरी सदर विधानसभा क्षेत्र कादीपुर सानी पोलिंग बूथ का यह प्रकरण सामने आते ही कलेक्टर महेंद्र बहादुर सिंह ने तत्काल प्रभाव से ईवीएम चेंज करा दी वहां मतदान दोबारा शुरू हो चुका है.

HIGHLIGHTS

  • सपा के चुनाव चिन्ह पर डाला फेवीक्वीक
  • 15 मिनट तक नहीं हो पाई वोटिंग
  • आरोपी की तलाश में जुटी यूपी पुलिस
evm portest lakhimpur-khiri-case evm scam Faviquick on evm lakhimpur khiri evm raw
Advertisment
Advertisment
Advertisment