Krish Arora: आप महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग को जानते ही होंगी. जिनका दिमाग इतना तेज था कि न जानें उन्होंने कितने आविष्कार कर लिए. विज्ञान के क्षेत्र में उनका काफी योगदान रहा है. हर पैरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे का दिमाग काफी तेज हो और जीनियस निकले, लेकिन ये हो ये बिल्कुल भी जरूरी नहीं. दुनिया में कई ऐसे बच्चे हैं जो बाई बर्थ इंटेलीजेंट हैं. आए दिन अब सोशल मीडिया पर ये देखते रहते हैं. हाल ही में एक और जीनियस का नाम सामने आया है, जिनकी आईक्यू के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे.
आईक्यू स्कोर 160
महज 10 साल के कृष अरोड़ा ने वो कर दिखाया जो अच्छे-अच्छे नहीं कर पाते हैं. कृष अरोड़ा ने 162 आईक्यू स्कोर हासिल कर एक करिश्मा कर दिखाया है. यह आईक्यू स्कोर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग के अनुमानित आईक्यू स्कोर 160 से भी ज्यादा है. कृष अरोड़ा वेस्ट लंदन के हाउंस्लो में रहते हैं. भारतीय मूल कृष मैन्थ पढ़ना पसंद करते हैं, चेस खेलना पसंद है, पियानो बजाना उन्हें अच्छा लगता है.
अपने गुरु को चेस में हराते हैं कृष
कृष का सपना मेन्सा में शामिल होना है और मैथ्स में अपना करियर बनाना है. इस छोटी सी उम्र में ही कृष के पास असाधारण शक्तियां है. मात्र 4 साल की उम्र से ही कृष पढ़ने में तेज हो गया था. कृष छोटी सी उम्र से ही मैथ के सवाल सॉल्व करने लगा था. आपको ये बात जानकर हैरानी होगी की कृष ने केवल चार महीने चेस खेला था और अपने टीचर को ही चेस में हरा दिया था. कृष की FIDE रेटिंग 1600 है. इसके अलावा कृष अपने स्कूल में अपने साथ वाले बच्चों की पढ़ाई में मदद करते हैं.
कृष ने मेन्सा (Mensa) में शामिल होने पर अपनी खुशी जाहिर की. मेन्सा का आईक्यू टेस्ट इतना आसान नहीं होता है. यह टेस्ट कैटेल III बी, रिजनिंग और मानसिक क्षमता को देखा जाता है. कृष ने इसे पार कर ये साबित कर लिया है कि उनके दिमाग की क्षमता काफी अच्छी है. इस टेस्ट में 160 से अधिक स्कोर करने वाले को प्रतिभाशाली माना जाता है. 10 साल के कृष दुनिया के सबसे तेज दिमाग वाले कैटगरी में शामिल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-Avadh Ojha Net Worth: अवध ओझा सर की नई पारी, टीचर से बनें नेता, जानिए उनकी कोचिंग की फीस