UP Police कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट को लेकर आई ये अपडेट

UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को लेकर घोषणा की है.

author-image
Priya Gupta
New Update
UP Police Constable Recruitment

Photo-social media

UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024: UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 में चयनित उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और फिजिकल टेस्ट (PST) की घोषणी कर दी है. इसकी शुरुआत 26 दिसंबर, 2024 से शुरू होगा. उम्मीदवार 16 दिसंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार 16 दिसंबर, 2024 से आधिकारिक UPPRPB वेबसाइट uppbpb.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisment

इतने उम्मीदवार हुए फिजिकल टेस्ट के लिए सलेक्टेड

23 से 31 अगस्त, 2024 तक यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा  आयोजित की गई थी.इस परीक्षा में 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. नतीजे घोषित होने के बाद  1,74,316 उम्मीदवारों को डीवी/पीएसटी चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. जितनी वैकेंसी है उससे दो गुना ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा के नतीजे पास किए हैं. 21 नवंबर को अलग-अलग कैटगरी के कट ऑफ भी आ चुके हैं.

UP कांस्टेबल परीक्षा के कट ऑफ

जनरल कैटगरी के लिए, पुरुष कटऑफ 214 था, और महिला कटऑफ 203 थी. ईडब्ल्यूएस (पुरुष 187, महिला 180), ओबीसी (पुरुष 198, महिला 189), एससी (पुरुष 178, महिला 169), और एसटी (पुरुष 146, महिला 136)। पात्र उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची बोर्ड की वेबसाइट पर पोस्ट कर दी गई है. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन या परीक्षा रोल नंबर का उपयोग करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यूपी कांस्टेबल की परीक्षा दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा थी. एग्जाम के लिए राज्य सरकार ने पूरी व्यवस्था की थी.

ये भी पढ़ें-BPSSC ASI Vacancy 2024: बिहार पुलिस में निकली बिना फिजिकल टेस्ट की नौकरी, 12वीं कर सकते हैं अप्लाई

ये भी पढ़ें-काम से हो जाएगा प्यार, ऐसी होनी चाहिए पढ़ाई, जानिए क्या होता है एजुकेशन में 'पैशनप्रेन्योरशिप'

ये भी पढ़ें-Navodaya School: नवोदय विद्यालय एंट्रेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

up-police up police exam UP Police Result
      
Advertisment