UP Bharti Pariksha: छात्रों की मांग पूरी, एक शिफ्ट में होगी परीक्षा, CM की पहल पर UPPSC ने किया समिति का गठन

छात्रों की मांग थी कि परीक्षा एक शिफ्ट में हो, और अब परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी.सीएम योगी की पहल पर UPPSC ने किया समिति का गठन किया गया है.

छात्रों की मांग थी कि परीक्षा एक शिफ्ट में हो, और अब परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी.सीएम योगी की पहल पर UPPSC ने किया समिति का गठन किया गया है.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
UP PCS and RO And ARO Exam

UP Bharti Pariksha:  लंबे समय से सड़को पर उतरे छात्रों की डिमांड को मान लिया गया है. छात्रों की मांग थी कि परीक्षा एक शिफ्ट में हो, और अब परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी.सीएम योगी की पहल पर UPPSC ने किया समिति का गठन किया गया है. आरओ परीक्षा के लिए समिति का गठन किया गया जिसकी रिपोर्ट जल्द ही सौंपी जाएगी. यूपी पीएससी की परीक्षा अब शिफ्ट में होगी. जल्द ही परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. 

Advertisment

छात्रों का प्रदर्शन जारी रहेगा 

फिलहाल छात्रों का कहना है कि धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. उनका कहना है कि फिलहाल आयोग ने मौखिक रुप से बात मानी है, लिखित में उन्हें देना होगा. लिखित में जबतक मांगे नहीं पूरी होगी प्रदर्शन जारी रहेगा. सीएम योगी ने छात्रों की मांग को देखते हुए संज्ञान में लिया है. लंबे समय से स्टूडेंट्स अपनी मांग को लेकर प्रयागराज से लेकर दिल्ली तक प्रोटेस्ट कर रहे थे. आखिरकार स्टूडेेंट्स की बातों को मान लिया गया है. 

RO, ARO की परीक्षा स्थगित

RO, ARO की परीक्षा स्थगित कर दी गई है, जल्द ही इसकी नई तारीख घोषित की जाएगी. इसके लिए उम्मीदवारों को थोड़ा इंतजार करना होगा. जल्द ही आयोग की ओर से नोटिस जारी करने की बात कही गई है.प्रयागराज में छात्र चार दिनों से भर्ती परीक्षा के लिए डिमांड को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलन के चौथे दिन गुरुवार को सुबह से ही आयोग के कार्यालय के अंदर और बाहर गहमागहमी थी. छात्र बेरिकेडिंग तोड़कर आयोग के गेट तक पहुंच गए. 

ये भी पढ़ें-UP Bharti Pariksha: छात्रों की मांग पूरी, एक शिफ्ट में होगी परीक्षा, CM की पहल पर UPPSC ने किया समिति का गठन

ये भी पढ़ें-CAT 2024 Mock Paper: कैट परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव, अपनी तैयारी को करें चेक

ये भी पढ़ें-Railtel Recruitment 2024: रेलटेल में इंजीनियर्स अप्रेंटिस के लिए नौकरी, जानें योग्यता

UPPSC 2024 UPPSC UP Bharti UPPSC applications
      
Advertisment