UP Board Result 2025 : 22-25 अप्रैल के बीच जारी हो सकता है यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट

UP Board Result 2025 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद जो टॉपर्स होते हैं उन्हें बोर्ड की ओर से सम्मानित भी किया जाता है. हर साल बोर्ड की तरफ से टॉपर्स को नगद राशि दी जाती है. हालांकि यह राशि फिक्स नहीं होती.

author-image
Mohit Sharma
New Update
UP Board 10th 12th Result 2025

UP Board 10th 12th Result 2025 Photograph: (News Nation)

UP Board 10th 12th Result 2025 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं 2025 का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. हाई स्कूल और इंटर के छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक हुई थी, इसमें 54 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. बोर्ड ने सभी आंसर शीट्स की जांच 2 अप्रैल 2025 तक पूरी कर ली हैं पिछले साल भी जांच पूरी होने के 20 दिन बाद रिजल्ट आया था. इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि रिजल्ट 22 से 25 अप्रैल के बीच आ सकता है. चलिए अब जानते हैं कि आप कहां और कैसे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisment

यहां चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जारी होगा. चेक करने के लिए आप यह स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं. वेबसाइट खोलें 10वीं या 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. रोल नंबर डालें और सबमिट करें. रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा. स्क्रीनशॉट या प्रिंट लेना ना भूलें. आप एसएमएस से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसएमएस से कैसे रिजल्ट चेक करेंगे यह भी जान लेते हैं. अगर वेबसाइट स्लो हो जाए तो आप एसएमएस से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड एक नंबर देगा, जिस पर मैसेज भेजना होगा. कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर रिजल्ट आ जाएगा.

यह खबर भी पढ़ें- Ayushman Bharat Yojana : दिल्ली में शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना, 10 अप्रैल से करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट

2024 में 10वीं का पास प्रतिशत 89.55% था. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा. 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 93.40% और लड़कों का 86.05% था. वहीं 12वीं में कुल 82.60% छात्र पास हुए थे. इसमें लड़कियों का प्रतिशत 88.42% था और लड़कों का 77.78% रहा था. इस बार क्या खास है यह भी जानते हैं. इस साल उत्तर प्रदेश में 8140 सेंटरों पर परीक्षा हुई थी. 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियों की जांच की गई है. 1.5 लाख शिक्षकों ने कॉपियों का मूल्यांकन किया. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी और ऑडियो रिकॉर्डर से निगरानी हुई. छात्रों को सलाह दी गई कि वे बोर्ड की वेबसाइट और न्यूज़ पोर्टल पर नजर रखें. रिजल्ट किसी भी दिन जारी हो सकता है.

यह खबर भी पढ़ें-  Indian Railways : थर्ड एसी का टिकट बुक कर फर्स्ट एसी में ऐसे कर सकते हैं यात्रा, ये रही प्रक्रिया

टॉपर्स को मिलेगा इनाम

चलिए अब जानते हैं कि टॉपर्स को यूपी बोर्ड क्या इनाम देती है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद जो टॉपर्स होते हैं उन्हें बोर्ड की ओर से सम्मानित भी किया जाता है. हर साल बोर्ड की तरफ से टॉपर्स को नगद राशि दी जाती है. हालांकि यह राशि फिक्स नहीं होती. साल 2023 में जिला स्तरीय मैट्रिक सूची में स्थान पाने वाले 20 बच्चों को ₹21,000 मिले थे. उससे पहले 2022 में हाई स्कूल या इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को ₹1 लाख देने की घोषणा की गई थी. साथ ही टॉपर्स को एक लैपटॉप भी दिया गया था. ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से इस साल भी टॉपर्स के लिए अवार्ड की घोषणा की जा सकती है.

UP Board 10th 12th Result 2025 UP Board Result 2025
      
Advertisment