काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को हासिल हुई शानदार उपलब्‍धि, भारत के 21 और संस्‍थानों को मिला यह गौरव

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित QS World University Ranking 2021 में बीएचयू भारत के उन चुनिंदा 21 संस्थानों में शामिल है, जो इस Ranking में जगह बनाने में सफल हुए हैं

author-image
Sunil Mishra
New Update
bhu

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय( Photo Credit : फाइल फोटो)

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) ने एक बार फिर दुनिया के शीर्ष 1000 विश्वविद्यालयों में जगह बनाने में सफलता पाई है. बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित QS World University Ranking 2021 में बीएचयू भारत के उन चुनिंदा 21 संस्थानों में शामिल है, जो इस Ranking में जगह बनाने में सफल हुए हैं. इस रैंकिंग में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को शोध (Research Output) के मामले में High की श्रेणी में रखा गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर रोक

विषयगत रैंकिंग की बात करें तो कृषि अध्ययन में बीएचयू ने अपनी रैंकिंग को और बेहतर करते हुए वैश्विक स्तर पर 201-250 का स्थान पाया है. गौरतलब है कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को भारत सरकार द्वारा Institute of Eminence का दर्जा दिया गया है और इस योजना के तहत बीएचयू का लक्ष्य विश्व के शीर्ष 500 संस्थानों में जगह बनाने का है.

इसके मद्देनज़र विश्वविद्यालय में शोध और अनुसंधान को नई गति देने के लिए कई पहल की गई हैं और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ सहयोग बढ़ाने पर भी ख़ास ज़ोर दिया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

Kashi Hindu University
      
Advertisment