logo-image

1 नवंबर से देशभर में शुरू होंगी ग्रेजुएशन की क्लास- शिक्षा मंत्रालय की घोषणा, यहां देखें पूरा शेड्यूल

देशभर में 31 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. वहीं अप्रैल में सेमेस्टर ब्रेक और जून में नया सेशन शुरू करने की घोषणा की गई है.

Updated on: 22 Sep 2020, 02:30 PM

नई दिल्ली:

शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) की ओर से कॉलेज (College) को लेकर बड़ी घोषणा की गई है. शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा करते हुए कहा कि 1 नवंबर से देशभर में ग्रेजुएशन की क्लास शुरू होगी. शिक्षा मंत्रालय की ओर से इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है. देशभर में 31 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. वहीं अप्रैल में सेमेस्टर ब्रेक और जून में नया सेशन शुरू करने की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ेंः रिया चक्रवर्ती को बड़ा झटका, 6 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

ये है 2020-21 के केलेंडर का विशेष सत्र

-31 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

-1 नवंबर से ग्रेजुएशन की क्लास शुरू हो जाएगी.

-1 मार्च से 7 मार्च तक क लिए प्रिप्रेशन ब्रेक के लिए दिया जाएगा.

-8 मार्च से 26 मार्च के बीच सेमेस्टर का एग्जाम.

-27 मार्च से 4 अप्रैल तक दूसरा सेमेस्टर शुरू.

-4 अप्रैल से दूसरे सेमेस्टर की क्लास शुरू.

-9 अगस्त से 21 अगस्त तक दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा.

यह भी पढ़ेंः शरद पवार और उद्धव ठाकरे को आयकर विभाग का नोटिस, चुनावी हलफनामे पर सवाल

यूजीसी ने की घोषणा
यूजीसी (UGC) ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि 1 नवंबर से नए सत्र की कक्षाएं शुरू कर दी जाएं. 30 नवंबर तक छात्रों के प्रवेश को रद्द करने पर पूरी फीस वापसी की जाएगी। इसके अलावा आयोग ने प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में भी निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक यूजी और पीजी छात्रों के लिए मेरिट या प्रवेश आधारित प्रवेश अक्टूबर अंत तक पूरा हो जाना चाहिए और शेष खाली सीटों को 30 नवंबर तक भरा जाना चाहिए. बता दें कि इस बार कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से नए सत्र की शुरुआत में देरी हो रही है.