डॉ टीजी सीताराम को AICTE का नया अध्यक्ष बनाया, अधिसूचना जारी कर किया ऐलान

आईआईटी-गुवाहाटी के निदेशक प्रोफेसर डॉ टीजी सीताराम को एआईसीटीई का नया अध्यक्ष बनाया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर घोषणा की है.

आईआईटी-गुवाहाटी के निदेशक प्रोफेसर डॉ टीजी सीताराम को एआईसीटीई का नया अध्यक्ष बनाया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर घोषणा की है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
TG Sitharam

TG Sitharam ( Photo Credit : @ani)

आईआईटी-गुवाहाटी के निदेशक प्रोफेसर डॉ टीजी सीताराम ( TG Sitharam) को एआईसीटीई (AICTE) का नया अध्यक्ष बनाया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर घोषणा की है. अभी इस दायित्व को यूजीसी यानि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार संभाल रहे थे. अब प्रोफेसर टीजी सीताराम को यह जिम्मेदारी दी गई है. सीताराम को ऑल इंडिया टेक्निकल एजुकेशन काउंसिल का चेयमैन नियुक्त किया है. दरअसल,ऑल इंडिया टेक्निकल एजुकेशन काउंसिल के चेयरमैन का पद पिछले काफी समय से खाली पड़ा था. अब प्रोफेसर डॉ टीजी सीताराम कार्यभार ग्रहण करने वाले हैं. प्राेफेसर सीताराम का कार्यकाल तीन साल या 65 वर्ष की उम्र तक रहने वाला है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: क्या खास स्कीम के तहत बेटियों को मिलेंगे डेढ़ लाख रुपये? जानें पूरा सच 

प्रोफेसर टीजी सीताराम ने एक जुलाई, 2019 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी, असम के निदेशक के रूप में पदभार को संभाला है. उन्होंने आईआईटी गुवाहाटी के बोर्ड ऑफ गवर्निंग के अध्यक्ष के रूप में इस अतिरिक्त पद को लिया था. वे भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर में वरिष्ठ प्रोफेसर भी रह चुके हैं. वे सिविल इंजीनियरिंग विभाग में थे. वर्तमान 2022 तक ऑस्ट्रेलिया के वॉलोन्गॉन्ग विश्वविद्यालय, वॉलोन्गॉन्ग, ऑस्ट्रेलिया में मानद प्रोफेशनल फेलो भी हैं. इसके साथ चीन के हनको यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल इनोवेशन सेंटर में  विशिष्ट प्रोफेसर भी रह चुके हैंं. 

Source : News Nation Bureau

education TG Sitharam AICTE announced by issuing notification AICTE
      
Advertisment