/newsnation/media/media_files/2025/08/23/sleeping-2025-08-23-13-37-15.jpg)
sleeping
ज्यादातर लोगों की चाहत होती है कि उन्हें ऐसी नौकरी मिलें जिसमें उन्हें मेहनत कम करनी पड़े और सैलरी अच्छी खासी मिले. वहीं दुनिया में कुछ ऐसी अजीबो गरीब नौकरियां हैं जो कि ना सिर्फ करने में मजेदार है बल्कि वहां सैलरी भी अच्छी खासी मिलती है. आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसी नौकरियों के बारे में जिन्हें सुनकर आप भी कहेंगे कि नौकरी हो तो ऐसी हो.
गले लगाने की जॉब
ऑस्ट्रेलिया की मिसी रॉबिनसन पेशे से एक कडल थेरेपिस्ट हैं. वे मानसिक तनाव झेल रहे लोगों को गले लगाकर आराम देने का काम करती हैं और इसके बदले एक रात में 1.5 लाख रुपये तक की फीस चार्ज करती हैं. ये नौकरी जितनी सुनने में आसान लगती है, उतनी ही भावनात्मक रूप से संवेदनशील भी है.
प्रोफेशनल स्लीपर
फिनलैंड के एक होटल में एक फुल-टाइम प्रोफेशनल स्लीपर काम करता है. वह हर रात एक अलग कमरे में सोता है और बिस्तरों के कंफर्ट का रिव्यू करता है ताकि कस्टरों के अनुभव को बेहतर बनाया जा सके. इसी तरह नासा भी प्रोफेशनल स्लीपर की नौकरी के विज्ञापन पोस्ट करता है और प्रोफेशनल स्लीपर को हायर करता है.
कुछ ना करने के पैसे
जापान में एक शख्स खुद को “सोशल साथी” के रूप में किराए पर देता है. लोग उसे सिर्फ साथ घूमने, बातें करने या चुपचाप समय बिताने के लिए हायर करते हैं और इसके लिए वह अच्छी रकम चार्ज करता है. उसे किसी प्रकार का कोई काम नहीं करना होता, बस साथ देना होता है.
आइसक्रीम टेस्टर
सुनने में यह नौकरी जितनी स्वादिष्ट लगती है, उतनी ही दिलचस्प भी है. आइसक्रीम टेस्टर को अलग-अलग फ्लेवर्स का स्वाद चखना और उनकी गुणवत्ता जांचनी होती है. इस प्रोफेशन में सालाना 28 लाख से 78 लाख रुपये तक की सैलरी मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- इस यूनिवर्सिटी से करें AI कोर्स, पढ़ाई पूरी होती है मिलेगी लाखों रुपये महीना सैलरी वाली नौकरी
सोने और टीवी देखने की नौकरी
एक ब्रिटिश लग्जरी बेड कंपनी “Crafted Beds” ऐसे लोगों को हायर करती है जो उनके बेड की गुणवत्ता परखने के लिए दिन में कुछ घंटे सोएं और टीवी देखें. कंपनी इसके बदले उन्हें अच्छी खासी सैलरी देती है.
कार वॉचर
दुनिया की नौकरियों में कार वॉचर की नौकरी भी शामिल है. अपनी कार दिखवाने के लिए लोग अच्छे खासे रुपये देने के लिए तैयार रहते हैं और इसके लिए लोगों को हायर करते हैं.