/newsnation/media/media_files/2025/07/22/ugc-net-result-2025-07-22-09-25-09.jpg)
एनटीए ने जारी किया यूजीसी नेट रिजल्ट Photograph: (Social Media)
UGC NET June Result Declared: राष्ट्रीय परीक्षण सेवा (NTA) ने यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी कर दिया है. अगर आपने भी ये परीक्षा दी है तो आप अपना परीक्षा परिणाम यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकेत हैं. एनटीए ने नेट परीक्षा रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है. बता दें कि यूजीसी की इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र नेट और जेआरएफ के पात्र होंगे. एनटीए रिजल्ट में सभी कैटिगरी के हिसाब से पासिंग प्रतिशत समेत सभी जानकारी दी हैं.
जून में कराई गई थी यूजीसी नेट की परीक्षा
बता दें कि इस साल एनटीए यूजीसी नेट जून परीक्षा का आयोजन 18 जून से 21 जून तक कराया गया था. परीक्षा दो शिफ्ट में कराई गई थी. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारिक टेस्ट (CBT) मोड में कराई गई थी. इसके बाद एनटीए ने 5 जुलाई 2025 को नेट जून परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी थी. इस बार यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए कुल 10,19,751 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 7,52,007 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे. परीक्षा परिणाम के मुताबिक, इस परीक्षा में इस बार कुल 1,28,179 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इनमें से 5,269 उम्मीदवारों का चयन JRF और असिस्टेंट प्रोफेसरशिप दोनों के लिए हुआ है. जबकि 54,885 अभ्यर्थी सिर्फ असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए योग्य होंगे.
The results of the UGC -NET June 2025 is available on the website: https://t.co/g4PFgQYrtw. Candidates can login to the website and view/download/print their score card.
— National Testing Agency (@NTA_Exams) July 21, 2025
बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन देशभर की यूनिवर्सिटी, महाविद्यालय और हायर एजुकेशन में जूनियर फेलोशिप (Junior Fellowship) और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) चुनने के लिए किया जाता है. इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार कराया जाता है. यूजीसी नेट की पहली परीक्षा जून में और दूसरी बार दिसंबर में कराई जाती है. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन मार्च-अप्रैल और सितंबर-अक्टूबर में शुरू होते हैं.
ऐसे चेक करें अपनी परीक्षा परिणाम
अगर आपने भी यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा दी है और अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर यूजीसी नेट जून रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि आदि दर्ज कर क्लिक करें. कुछ ही देर में आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: MBBS या पायलट नहीं बल्कि ये है दुनिया का सबसे महंगा कोर्स, हर कोई नहीं चुका सकता इसकी फीस