Top Universities in UP: यहां देखें यूपी की टॉप यूनिवर्सिटीज, ग्रेजुएशन करने के लिए बेस्ट कॉलेज

उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटीज ने इस साल भी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक पहचान बनाई है. अगर आप यूपी के बेस्ट कॉलेज में पढ़ना चाहते हैं तो आपके लिए ये रहे बेस्ट कॉलेज के ऑप्शन.

author-image
Priya Gupta
New Update
india top law college admission

Photo-social media

Top Universities: आज के दौर में एक सफल करियर की नींव के लिए अच्छी यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त करना बेहद जरूरी हो गया है. किसी भी संस्थान की गुणवत्ता और परफॉर्मेंस का आकलन नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के जरिए किया जाता है. उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटीज ने इस साल भी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक पहचान बनाई है. खासतौर पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने NIRF 2024 रैंकिंग में उत्तर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. अगर आप यूपी के बेस्ट कॉलेज में पढ़ना चाहते हैं तो आपके लिए ये रहे बेस्ट कॉलेज के ऑप्शन.  

Advertisment

उत्तर प्रदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज (NIRF 2024 रैंकिंग)  

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी  
   स्कोर: 66.05  
   रैंक: 5  
   बीएचयू ने अपनी शिक्षण गुणवत्ता, रिसर्च में अच्छा और बेस्ट कैंपस सुविधाओं के कारण यूपी में पहला स्थान हासिल किया है.  

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU), अलीगढ़  
   स्कोर: 65.57  
   रैंक: 8  
   एएमयू अपने मजबूत अकादमिक प्रोग्राम और ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है.

एमिटी विश्वविद्यालय, गौतम बुद्ध नगर  
   स्कोर: 56.14  
   रैंक: 32  
   एमिटी यूनिवर्सिटी अपने आधुनिक बुनियादी ढांचे और इंडस्ट्री-फोकस्ड कोर्स के लिए मशहूर है.  

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ  
   स्कोर: 56.03  
   रैंक: 33  
   यह यूनिवर्सिटी अनुसंधान और सामाजिक विज्ञान में अपने अच्छे योगदान के लिए जानी जाती है.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ  
   स्कोर: 51.10  
   रैंक: 53  
   केजीएमयू चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान है.

शिव नादर विश्वविद्यालय, गौतम बुद्ध नगर 
   स्कोर: 49.80  
   रैंक: 62  
   यह यूनिवर्सिटी रिसर्च और इंटरडिसिप्लिनरी लर्निंग के लिए फेमस है.  

शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा  
   स्कोर: 46.88  
   रैंक: 86  
   शारदा यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल लेवल की शिक्षा और अलग-अलग कोर्स प्रदान करती है. 

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर  
   स्कोर: 46.33  
   रैंक: 94  
   यह तकनीकी शिक्षा और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान दे रही है. 

लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
   स्कोर: 45.89  
   रैंक: 97  
   यह यूनिवर्सिटी अपने अलग-अलग कोर्स और सांस्कृतिक विरासत के लिए फेमस है.

ये भी पढ़ें-Bob Jobs 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा में युवाओं के लिए निकली शानदार नौकरी, बस ये होनी चाहिए योग्यता

ये भी पढ़ें-MP पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में निकली बंपर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-CBSE Scholarship 2024: सीबीएसई ने बढ़ाई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप की रजिस्ट्रेशन डेट, जल्द करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-यूपी में खुलेगा मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट स्कूल, प्री प्राइमरी से 12वीं तक होगी फ्री में पढ़ाई

colleges and universities Universities Bihar Universities Education News Education News Hindi
      
Advertisment