Currents Affairs: 'वन नेशन, वन इलेक्शन', सहित पढ़ें आज के जरूरी करेंट अफेअर्स

Currents Affairs: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए करेंट अफेअर्स बेहद जरूरी है. हम आपके लिए लेकर आए हैं डेली करेंट अफेअर्स. जिससे आपके एग्जाम में तैयारी करने में मदद मिलेगी.

author-image
Priya Gupta
New Update
Today Current Affairs

Today Currents Affairs: डेली करेंट अफेअर्स पढ़ने से ही आपके पास अच्छा कंटेंट होगा. खासकर स्टेट पीसीएस और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में एग्जाम में आपके पास मेन्स लिखने के लिए कंटेट होना होना जरूरी है, ऐसे में आपकी मदद के लिए हम लेकर आएं है आपके लिए करेंच अफेअर्स जिससे आपको एग्जाम की तैयारी में मदद मिलेगी.

Advertisment

पढ़ें जरूरी करेंट अफेअर्स

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर 2024 को निधन हो गया. वे भारतीय राजनीति में एक प्रमुख नेता थे और हरियाणा की राजनीति में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल संसद में प्रस्तुत

विपक्ष के विरोध के बावजूद, केंद्र सरकार ने संसद में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल प्रस्तुत किया है. इस बिल का उद्देश्य देश में एक साथ चुनाव कराने की प्रक्रिया को स्थापित करना है, जिससे चुनावी खर्चों में कमी और प्रशासनिक सुगमता प्राप्त हो सके. 

अयोध्या यार्ड रीमॉडलिंग के चलते ट्रेन सेवाओं में बदलाव

अयोध्या यार्ड के रीमॉडलिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें.

एशियाई रोल बॉल चैंपियनशिप में भारत का प्रदर्शन

भारत ने एशियाई रोल बॉल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है. इस उपलब्धि से देश का मान बढ़ा है और खिलाड़ियों की मेहनत रंग लाई है. 

एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में भारतीय खिलाड़ियों की सफलता

एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते हैं. इससे देश में वेटलिफ्टिंग के प्रति युवाओं का उत्साह बढ़ेगा.

नेपाल के नए राजदूत की नियुक्ति

नेपाल ने भारत में अपने नए राजदूत की नियुक्ति की है. यह कदम दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

अयोध्या 2024 में उत्तर प्रदेश का टॉप पर्यटन स्थल

अयोध्या वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश का सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल बनकर उभरा है. राम मंदिर निर्माण और अन्य विकास कार्यों के चलते यहां पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. 

विश्व बैंक ने अमरावती के विकास के लिए 800 मिलियन डॉलर मंजूर किए

विश्व बैंक ने आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती के विकास के लिए 800 मिलियन डॉलर की राशि स्वीकृत की है. इससे शहर के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं में सुधार होगा.

भारत और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने महाराष्ट्र में परियोजनाओं के लिए समझौता किया

भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने महाराष्ट्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे राज्य में विकास कार्यों को गति मिलेगी. 

ये भी पढ़ें-झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम

current affairs in hindi current affairs daily current affairs Current Affairs News
      
Advertisment