/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/14/current-affairs-quiz-71.jpg)
photo-social Media
Sports GK: अगर आप सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए लिए जीएस और करेंट अफेयर्स की जानकारी होनी ही चाहिए. स्पोट्स भी करेंट अफेयर्स का पार्ट ही है, ऐसे में उम्मीदवारों को एग्जाम की तैयारी के लिए बेसिक जानकारी तो होनी ही चाहिए. करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए हम लेकर आएं हैं आपके लिए स्पोट्स के कुछ सवाल एंड जवाब, इससे आपको अपने जीएस को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
पढ़ें स्पोट्स के जुड़े सवालों के जवाब
राइडर कप किस खेल से जुड़ा है?
गोल्फ
यूएसए का राष्ट्रीय खेल क्या है?
बास्केटबॉल
डूरंड कप किस खेल से जुड़ा है?
फुटबॉल
थॉमस कप जीतने वाला पहला यूरोपीय देश कौन सा था?
डेनमार्क
किस टीम ने पहला फीफा महिला विश्व कप जीता?
संयुक्त राज्य अमेरिका
हाल ही में संन्यास की घोषणा करने वाले दिनेश कार्तिक किस खेल से संबंधित हैं?
क्रिकेट
टेस्ट मैच की अवधि कितनी होती है?
पांच दिन
बर्डी और ईगल किस खेल से संबंधित दो शब्द हैं?
गोल्फ़
एलोर्डा कप 2024 में स्वर्ण जीतने वाली निखत ज़रीन किस खेल से संबंधित हैं?
मुक्केबाजी
किस खेल के लिए “रिंग” शब्द का इस्तेमाल मैदान या स्थान के लिए नहीं किया जाता है?
क्रिकेट
21वीं अंडर-20 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण जीतने वाले हर्षित कुमार किस खेल से संबंधित हैं?
एथलेटिक्स
हाल ही में संन्यास की घोषणा करने वाले सौरव घोषाल किस खेल से जुड़े हैं?
स्क्वैश
“मिशन ओलंपिक इन आर्मी” कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया था?
2001
हाल ही में चर्चा में रहे बजरंग पुनिया किस खेल से संबंधित हैं?
कुश्ती
इयान थोर्प किस खेल से जुड़े हैं?
तैराकी
हाल ही में खबरों में दिखीं मनिका बत्रा किस खेल से संबंधित हैं?
टेबल टेनिस
किस भारतीय संगठन ने हाल ही में स्वच्छ खेलों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए #PlayTrue अभियान का आयोजन किया?
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA)
ये भी पढ़ें-MPPSC Medical Officer: यहां निकली मेडिकल ऑफिसर की भर्ती, सैलरी सहित सभी डिटेल्स यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें-JNVST Admission 2025: जनवरी में होगी नवोदय विद्यालय एडमिशन परीक्षा, आवेदन प्रोसेस जारी
ये भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में खुलेगी ब्रिटेन की Southampton यूनिवर्सिटी कैंपस, अब विदेश की पढ़ाई अपने इंडिया में
ये भी पढ़ें-NEET PG: नीट पीजी स्कोरकार्ड आज होगा जारी, nbe.edu.in से कर पाएंगे डाउनलोड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us